टैग स्कूलों में शिक्षक ही कराएंगे बच्चों का नामांकन : बीईईओ
सं । प्राईमरी या मिडिल स्कूलों से उत्तीर्ण होनेवाले विद्यार्थियों या उनके अभिभावकों को अब टीसी (स्थानांतरण प्रमाणपत्र) नहीं दी जाएगी। विद्यार्थियों के

बेतला प्रतिनिधि । प्राइमरी या मिडिल स्कूलों से उत्तीर्ण होनेवाले विद्यार्थियों या उनके अभिभावकों को अब टीसी (स्थानांतरण प्रमाणपत्र) नहीं दिया जाएगा। विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होने पर संबंधित स्कूलों के शिक्षक ही टैग स्कूल में उनका नामांकन कराएंगे। इसकी जानकारी देते बरवाडीह के बीईईओ नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जिला शिक्षा समिति के इस सार्थक निर्णय से न सिर्फ बच्चों को, बल्कि उनके अभिभावकों को भी काफी सहूलियत होगी। मालूम हो कि इसके पूर्व बच्चों को प्राइमरी या मिडिल स्कूल से उत्तीर्ण होने पर उन्हें उच्चतर शिक्षा के लिए किसी दूसरे स्कूल में नामांकन कराने की चिंता हमेशा सताती रहती थी और वे स्कूल से टीसी लेने को लेकर परेशान रहते थे। पर अब उन्हें इस समस्या से निजात मिल गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।