Noida Police Arrests Notorious Criminal Akash After Encounter Near DLF Mall मुठभेड़ में फरार बदमाश दबोचा, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Police Arrests Notorious Criminal Akash After Encounter Near DLF Mall

मुठभेड़ में फरार बदमाश दबोचा

नोएडा के सेक्टर-20 पुलिस ने मंगलवार को डीएलएफ मॉल के पास एक फरार बदमाश आकाश उर्फ मुंशी को गिरफ्तार किया। आरोपी पर पिछले वर्ष सितंबर में पुलिस टीम पर फायरिंग करने का आरोप है। उसके पास से एक तमंचा बरामद...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 16 April 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
मुठभेड़ में फरार बदमाश दबोचा

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-20 पुलिस ने मुठभेड़ में फरार बदमाश को डीएलएफ मॉल के पास से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सेक्टर-16 निवासी आकाश उर्फ मुंशी के रूप में हुई। वह बीते वर्ष सितंबर में पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर भाग गया था। एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि सेक्टर-20 थाने की टीम जांच अभियान चला रही थी। रात करीब सवा आठ बजे टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बीते वर्ष सितंबर में फिल्म सिटी के नाले की तरफ हुई मुठभेड़ में पुलिस टीम पर फायर करने वाला बदमाश आकाश किसी वारदात की फिराक में आया है। उसके पास तमंचा भी है। आकाश ने फरार होने के बाद नवंबर माह में सेक्टर-27 के ई ब्लॉक में एक व्यक्ति की सोने की चेन छीनी थी, जिसे उसने कम दाम में राहगीर को बेच दिया था। वह दोनों ही मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में आकाश का साथी नीरज पैर पर गोली लगने से घायल हो गया था। अंधेरे का फायदा उठाकर आकाश फरार हो गया था। मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने वांछित आरोपी को दबोचने के लिए घेरेबंदी शुरू कर दी। टीम ने घेरेबंदी कर आरोपी को डीएलएफ मॉल के पास से दबोच लिया। उसके पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ। आकाश के खिलाफ दर्ज मुकदमे की पुलिस जानकारी जुटा रही है। बदमाश ने लूटपाट सहित कई वारदातें करनी स्वीकार की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।