सोनिया-राहुल पर ईडी की चार्जशीट फेक: अजय राय
Agra News - कासगंज में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट के विरोध में धरना व प्रदर्शन किया। राय ने सरकार पर आरोप...

-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राय ने कांग्रेसियों के साथ कलक्ट्रेट पर किया धरना व प्रदर्शन -राष्टपति के नाम ज्ञापन प्रदर्शन के बाद एसडीएम को सौंपा
कासगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने के विरोध में बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश व्यापी प्रदर्शन के चलते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय कासगंज जिला मुख्यालय पर धरना व प्रदर्शन में शामिल हुए। धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राय ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ईडी की चार्जशीट को पूरी तरह फेक करार दिया।
बुधवार की दोपहर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय कलक्ट्रेट परिसर में धरना व प्रदर्शन करने पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है। जानबूझकर कांग्रेस नेताओं पर हमले कर रही है। कांग्रेस नेताओं पर ईडी की चार्जशीट निराधारा है। राहुल गांधी जिस तरह सड़क से लेकर संसद तक सरकार के काले कारनामों को उजागर कर रहे हैं, जिससे सरकार पूरी तरह बौखला गई है। कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान ईडी की कार्रवाई के विरोध में नारेबाजी भी की।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज पांडेय ने प्रदर्शन के दौरान ज्ञापन को पड़कर भी सुनाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ईडी का गलत तरीके से उपयोग कर कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध षडयंत्र रच ही है। नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को गलत तरीके से सीज किया गया है। गैर कानूनी तरीके से कांग्रेस नेताओं पर चार्जशीट दाखिल की गई है। कलक्ट्रेट पर धरना व प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के एआईसीसी सदस्य मुनेंद्र पाल सिंह राजपूत एडवोकेट, अमित यादव भैय्यू, कमल गुप्ता, राजेंद्र कश्यप, अदनान मियां, सौरीा पाल, दीपक धनगर, दीप कुमार पांडेय, राजा सलमानी, निश्चल पाराशर, तरूण शर्मा, दिव्या शर्मा, आर्चिक मिश्रा, तरूण पचौरी, एटा के जिलाध्यक्ष इमरान अली, आशिक हुसैन भोले, सतेंद्र पाल सिंह बैस, धर्मेश शर्मा, आकाश राका, नूर मोहम्मद नूरी, संजीव सिसोदिया, अरविंद सोलंकी आदि कांग्रेस नेता व पदाधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।