Stay for 3 days, you will get infected: Nitin Gadkari warns on Delhi air pollution 3 दिन रुके तो हो सकते हैं बीमार, नितिन गडकरी ने दिल्ली के वायु प्रदूषण पर चेताया, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Stay for 3 days, you will get infected: Nitin Gadkari warns on Delhi air pollution

3 दिन रुके तो हो सकते हैं बीमार, नितिन गडकरी ने दिल्ली के वायु प्रदूषण पर चेताया

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा है कि शहर में तीन दिन तक रहने से संक्रमण हो सकता है। गडकरी ने दिल्ली और मुंबई को प्रदूषण स्तर को रेड जोन में बताया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, मुंबई। भाषाTue, 15 April 2025 12:55 PM
share Share
Follow Us on
3 दिन रुके तो हो सकते हैं बीमार, नितिन गडकरी ने दिल्ली के वायु प्रदूषण पर चेताया

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा है कि शहर में तीन दिन तक रहने से ही इन्फेक्शन हो सकता है। गडकरी ने दिल्ली और मुंबई को प्रदूषण के स्तर को रेड जोन में बताते हुए कहा कि आने वाले समय में वायु और जल प्रदूषण के संबंध में बहुत काम किए जाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, “दिल्ली में प्रदूषण बहुत अधिक है। अगर आप तीन दिन दिल्ली में रहते हैं, तो आपको कोई न कोई इन्फेक्शन हो जाएगा।”

गडकरी ने यहां एक कार्यक्रम में बताया कि एक मेडिकल स्टडी के अनुसार, दिल्ली का प्रदूषण एक नागरिक के औसत जीवन को 10 वर्ष कम कर रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के साथ-साथ पर्यावरण संबंधी समस्याओं का समाधान राष्ट्रीय विकास के लिए महत्वपूर्ण है।

उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि नैतिकता, अर्थव्यवस्था, पारिस्थितिकी और पर्यावरण भारतीय समाज के लिए महत्वपूर्ण हैं, लेकिन हमने पर्यावरण के मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण को दूर करने और लॉजिस्टिक्स लागत को कम करने के लिए सड़क विकास एक महत्वपूर्ण रणनीति है।

छह नए वायु गुणवत्ता निगरानी केन्द्र बनेंगे

हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में छह नए वायु गुणवत्ता निगरानी केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। इससे दिल्ली की वायु गुणवत्ता पर ज्यादा नजदीकी से निगाह रखने में मदद मिलेगी। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि नए स्टेशन प्रदूषण पर सटीक रूप से नजर रखेंगे और इसकी रोकथाम में मदद करेंगे। सिरसा ने कहा कि वायु गुणवत्ता की निगरानी से जुड़े ढांचे का विस्तार करना भाजपा सरकार की रणनीति का हिस्सा है।

30 जून तक का लक्ष्य रखा

इस क्रम में जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय, दिल्ली छावनी, नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय पश्चिमी परिसर और राष्ट्रमंडल खेल क्रीड़ा परिसर में निगरानी केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं। 30 जून तक कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।