My Car Was Fined Twice On Bandra Worli Sea Link Nitin Gadkari Hints Bigg Toll Relief जिस रोड को मैंने बनवाया; उसी पर दो बार कटा मेरा चालान, गडकरी बोले- टोल टैक्स पर जल्द खुशखबरी, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़My Car Was Fined Twice On Bandra Worli Sea Link Nitin Gadkari Hints Bigg Toll Relief

जिस रोड को मैंने बनवाया; उसी पर दो बार कटा मेरा चालान, गडकरी बोले- टोल टैक्स पर जल्द खुशखबरी

सड़कों को टोल-मुक्त करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर गडकरी ने कहा कि टोलदाताओं को राहत देने वाली नीति पर काम चल रहा है। इसकी घोषणा 8-10 दिनों में की जाएगी।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 April 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on
जिस रोड को मैंने बनवाया; उसी पर दो बार कटा मेरा चालान, गडकरी बोले- टोल टैक्स पर जल्द खुशखबरी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सभी लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और उसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए खुलासा किया कि मुंबई में जिस सड़क को उन्होंने बनवाया, उसी रोड पर उनका दो बार चालान कट चुका है। सीएनएन-न्यूज 18 के राइजिंग भारत समिट 2025 में उन्होंने कहा कि मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर उनकी कार पर भी दो बार जुर्माना लग चुका है।

गडकरी ने कहा, "मैंने बांद्रा-वर्ली सी लिंक बनाया। मुंबई में मेरी एक कार है। मुझे इसके लिए दो बार चालान मिला। कोई बच नहीं सकता। कैमरा सब कुछ कैद कर लेता है। मुझे 500 रुपये देने पड़े।" उन्होंने कहा, "लोग अक्सर जुर्माने की शिकायत करते हैं, लेकिन उन्हें नियमों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। जुर्माना राजस्व सृजन के लिए नहीं है।"

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनका सपना हर दिन 100 किलोमीटर हाईवे बनाने का है। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोगों के व्यवहार में बदलाव लाने पर जोर दिया और कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादातर मौतों के मामले हेलमेट नहीं पहनने के कारण सामने आते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या ऐसा हो सकता है कि दो पहिया गाड़ी बनाने वाली कंपनियां सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए वाहन खरीदते समय ही ग्राहकों को हेलमेट भी दे? इस पर उन्होंने कहा कि वह इस बारे में पता करेंगे।

टोल टैक्स कमी पर खुशखबरी

सड़कों को टोल-मुक्त करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर गडकरी ने कहा, “टोलदाताओं को राहत देने वाली नीति पर काम चल रहा है। इसकी घोषणा 8-10 दिनों में की जाएगी। टोल की राशि 100% कम हो जाएगी। फिलहाल मैं इतना ही बता सकता हूं।”

ये भी पढ़ें:गडकरी ने दी गुड न्यूज, अगले महीने खुलेगी द्वारका एक्सप्रेसवे पर बन रही सुरंग
ये भी पढ़ें:शिवाजी महाराज ने किसी मस्जिद पर हमला नहीं किया, 100% सेकुलर शासक थे: नितिन गडकरी
ये भी पढ़ें:टॉयलेट के पानी से सालाना 300 CR कैसे कमाया, नितिन गडकरी ने किया खुलासा

सड़क दुर्घटनाओं में 50% की कमी लाने के मंत्रालय के लक्ष्य के बारे में उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से, हम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए हैं।" उन्होंने कहा, "दुर्घटनाओं का कारण सड़क और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग है। जो वाहन बनाए गए हैं, वे बहुत अच्छी स्थिति में हैं। सड़क इंजीनियरिंग में खामियां थीं। हमने सड़कों पर गड्ढो को ठीक करने के लिए 40,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। हमने राहवीर योजना के तहत दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने वालों को 25,000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। हम घायलों के खर्च को भी कवर करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने पीएम से अनुरोध किया है।"