Internship : गांवों में इंटर्नशिप करने पर कॉलेजों छात्रों को मिलेंगे 10 हजार रुपये
- झारखंड ग्रास रूट्स इनोवेशन इंटर्नशिप योजना के तहत 17 हजार 380 छात्रों को हर वर्ष ट्रेनिंग मिलेगी। ग्रीष्मावकाश के प्रशिक्षण की अवधि 8 सप्ताह होगी।

झारखंड के कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को गांवों में इंटर्नशिप करना होगा। इसके एवज में उन्हें दो किस्तों में 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को झारखंड ग्रास रूट्स इनोवेशन इंटर्नशिप योजना को मंजूरी दे दी गई। इस योजना के तहत कॉलेज में पढ़ने वाले 17,380 छात्र-छात्राओं को गांव में इंटर्नशिप के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में 14 प्रस्तावों पर स्वीकृति की मुहर लगाई गई।
कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रिमंडल विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल ने बताया कि राज्य सरकार सभी पंचायतों में ग्रासरूट इनोवेशन के लिए इंटर्नशिप कराएगी। राज्य के निजी और राजकीय विश्वविद्यालय व उनके अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों के इच्छुक व योग्य छात्र-छात्राओं को आठ सप्ताह का क्रेडिट आधारित इंटर्नशिप का अवसर प्रदान किया जाएगा। इंटर्नशिप अवधि में उन्हें छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य जमीनी स्तर पर इनोवेशन और इनोवेटर की पहचान की जाएगी। एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंचा हुआ ज्ञान और समुदाय के स्वामित्व को पहचानना, समाज की समस्याओं और आवश्यकताओं की पहचान करना है। यह योजना राज्य के सभी 4345 पंचायतों में जमीनी स्तर के नवाचारों व स्थानीय जरूरत की पहचान करने के लिए चार प्रशिक्षुओं के समूह को नामित किया जाएगा। इस योजना में हर साल कुल 17,380 छात्रों को प्रशिक्षु के रूप में चुना जाएगा। यह प्रशिक्षण शैक्षणिक कैलेंडर के ग्रीष्मावकाश के आठ सप्ताह की अवधि में आयोजित होगी।
हाईस्कूलों में 8900 पद सरेंडर, 1373 माध्यमिक आचार्य होंगे बहाल
कैबिनेट ने झारखंड में हाई स्कूल और प्लस टू स्कूलों के 8900 पदों के सरेंडर और 1373 माध्यमिक आचार्य के पदसृजन को सहमति दी। इसमें हाई स्कूलों के खाली पड़े 9470 में 8650 पद और प्लस टू स्कूल के 797 में 250 पदों को खत्म करने (प्रत्यर्पण) की स्वीकृति दी गई। साथ ही, सरकारी 510 प्लस टू विद्यालयों में माध्यमिक सहायक आचार्य के पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई। राज्य सरकार ने राजनीति शास्त्र के 221, समाजशास्त्र के 159, मनोविज्ञान के 53, मानव शास्त्र के 21, दर्शनशास्त्र के 19, गृह विज्ञान के 96, भूगर्भ शास्त्र के 32, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं कोडिंग के 54, साइबर सिक्योरिटी एवं डाटा साइंस के 54, कंप्यूटर साइंस के 131, अप्लाइड इंग्लिश के 54, उर्दू के 92, संथाली के 83, बांग्ला के 25 मुंडारी के 16, हो के 26, कुड़ुख के 24, कुरमाली के 10, नागपुरी के 21, पंचपरगनिया के 10, खोरठा के 18, उड़िया के चार और विशेष आचार्य के 150 पद सृजित किए गए हैं। इन्हें 9300 से 34,800 का वेतनमान और 4200 ग्रेड-पे मिलेगा।