Congress is going to have massive organisational reshuffle says AICC general secretary K C Venugopal कांग्रेस पार्टी में बड़े फेरबदल की आहट, दिग्गजों ने दिए संकेत; संगठन में होंगे बदलाव, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Congress is going to have massive organisational reshuffle says AICC general secretary K C Venugopal

कांग्रेस पार्टी में बड़े फेरबदल की आहट, दिग्गजों ने दिए संकेत; संगठन में होंगे बदलाव

  • पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को कहा है कि पार्टी जल्द ही बड़े पैमाने पर संगठनात्मक फेरबदल करने जा रही है। उन्होंने पार्टी की कार्य समिति की बैठक के बाद यह बयान दिया है।

Jagriti Kumari भाषा, अहमदाबादTue, 8 April 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस पार्टी में बड़े फेरबदल की आहट, दिग्गजों ने दिए संकेत; संगठन में होंगे बदलाव

लोकसभा में प्रमुख विपक्षी पार्टी की भूमिका निभा रही कांग्रेस पार्टी के अंदर बड़े बदलाव की आहट नजर आ रही है। कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को कहा है कि पार्टी जल्द ही बड़े पैमाने पर संगठनात्मक फेरबदल करने जा रही है। पार्टी की विस्तारित कार्य समिति की बैठक के बाद वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि इस बैठक में संगठन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

के सी वेणुगोपाल ने जानकारी देते हुए कहा कि यह साल इन्हीं बदलावों को समर्पित किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस साल को कांग्रेस संगठन के पूर्ण पुनर्गठन के लिए समर्पित किया है। हम बड़े पैमाने पर संगठनात्मक फेरबदल करने जा रहे हैं और इसके लिए हम दिशानिर्देश तय करेंगे।’’ इस दौरान उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटियों को सशक्त बनाने से जुड़े सवाल पर कहा कि इस बारे में पार्टी के भीतर चर्चा हुई है और निकट भविष्य में इससे जुड़े कदमों पर चर्चा की जाएगी।

गुजरात में पार्टी की बैठक

वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गुजरात में कांग्रेस की यह बैठक ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा, ‘‘आज की विस्तारित कार्य समिति की बैठक में 158 सदस्य मौजूद थे। आज सरदार वल्लभभाई पटेल जी को लेकर एक विशेष प्रस्ताव पर चर्चा हुई और वह प्रस्ताव पारित हुआ। कल दो और प्रस्तावों पर चर्चा होगी, जिनमें एक राष्ट्रीय मुद्दों पर और दूसरा गुजरात के मुद्दों व राजनीतिक स्थिति से जुड़ा होगा।’’ जयराम रमेश ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी के 140 साल के इतिहास में छठवीं बार कांग्रेस की बैठक गुजरात में हो रही है। जब हम सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती मना रहे हैं तो सरदार पटेल जी के स्मारक में विस्तारित कार्य समिति की बैठक को आयोजित करना हमारा कर्तव्य था।’’

ये भी पढ़ें:कौन है तेज रफ्तार SUV से 9 लोगों को कुचलने वाला उस्मान खान? कांग्रेस से लिंक
ये भी पढ़ें:साबरमती आश्रम में कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम बेहोश, ले जाए गए अस्पताल; क्या वजह?
ये भी पढ़ें:मैं UP से हूं, फिर भी कह रहा हूं... बिहार कांग्रेस को क्या ज्ञान दे गए राहुल

सरदार पटेल और नेहरू पर बोले जयराम रमेश

कांग्रेस महासचिव ने सरदार पटेल से संबंधित विशेष प्रस्ताव का हवाला देते हुए कहा, ‘‘हमारे प्रस्ताव से बिल्कुल साफ हो जाएगा कि सरदार पटेल जी और नेहरू जी में कैसी अनोखी जुगलबंदी थी। ये दोनों लोग आधुनिक भारत के निर्माता थे और उन्होंने गांधी जी के नेतृत्व में देश की आजादी की लड़ाई लड़ी।’’ रमेश ने इस बात पर जोर दिया कि जो लोग सरदार पटेल और नेहरू के रिश्तों के बारे में झूठ फैलाते हैं, उन्हें यह पता होना चाहिए कि इन दोनों नेताओं का देश के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान रहा है।