कौन है तेज रफ्तार SUV से 9 लोगों को कुचलने वाला उस्मान खान? कांग्रेस से क्या कनेक्शन
- आरोपी की पहचान उस्मान खान के तौर पर हुई है जो कांग्रेस नेता बताया जा रहा है। ऐसे में घटना ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है।

जयपुर के नाहरगढ़ का हिट एंड रन केस काफी चर्चाओ में बना हुआ है।यहां एक शख्स ने भीड़ भाड़ इलाके में सोमवार रात तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए 9 लोगों को कुचल दिया तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। व्यक्ति घटना के समय नशे में धुत था। आरोपी की पहचान उस्मान खान के तौर पर हुई है जो कांग्रेस नेता बताया जा रहा है। ऐसे में घटना ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है।
एक तरफ जहां कांग्रेस ने उस्मान खान को जिला उपाध्यक्ष पद से हटा दिया वहीं भाजपा ने आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी में आपराधिक प्रवृति वाले लोग भरे हुए हैं। इस बीच, स्थानीय लोग नाहरगढ़ थाने में इकट्ठा होकर पीड़ित परिवार के सदस्यों को आर्थिक मुआवजा, नौकरी और अन्य मदद देने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए चारदीवारी वाले पुराने शहर में सड़कें ब्लॉक कर दीं।
कौन है उस्मान खान?
जानकारी के मुताबिक 62 साल का उस्मान खान शास्त्री नगर की राणा कॉलोनी का रहने वाला है। वह विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में लोहे के बेड बनाने वाली फैक्ट्री का मालिक है। इसके अलावा वह कांग्रेस का जयपुर शहर जिला का उपाध्यक्ष भी था। हालांकि इस हादसे के बाद पार्टी ने उसे पद से हटा दिया है।
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बजरंग सिंह शेखावत ने कहा कि एसयूवी को शास्त्री नगर की राणा कॉलोनी का रहने वाला उस्मान खान (62) चला रहा था और घटना के समय नशे में था। शेखावत ने कहा, "उसका एसयूवी पर नियंत्रण नहीं रहा और वह नाहरगढ़ थाने के पास लगभग 500 मीटर तक जो भी सामने आया, उसको टक्कर मारता चला गया। कांग्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार को उसे पार्टी से निकाल दिया और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया है।
भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने संवाददाताओं से कहा, भाजपा और सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है। कांग्रेस पदाधिकारी और कांग्रेस विधायक अमीन कागजी के करीबी सहयोगी ने एमआई रोड से नाहरगढ़ रोड तक लोगों पर कार चढ़ा दी। यह संभव है कि उसने जानबूझकर हमारे लोगों को चोट पहुंचाई हो। तीन लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा, पीड़ितों को मुआवजा मिलेगा और आरोपी को कानून के मुताबिक सख्त सजा दी जाएगी।
वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 'एक्स' पर लिखा, जयपुर में एक कार चालक द्वारा तेज रफ़्तार में कई लोगों को कुचलने की घटना अत्यंत दु:खद और दुर्भाग्यपूर्ण है। दुर्घटना में अपनों को खोने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। नशे की हालत में ऐसे कुकृत्य करने वाले अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले संतोषी माता मंदिर के पास एक स्कूटी-बाइक को टक्कर मारी और फिर सड़क पर गिरे लोगों को कुचलते हुए आगे निकल गया। रास्ते में कई लोगों और वाहनों को टक्कर मार दी। कार थाने के बाहर खड़े वाहनों से भी टकराई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार को तब रोका जब वह मुख्य दुर्घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर एक संकरी गली में फंस गई। कार चालक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया।
हादसे में घायल हुए लोगों में वीरेंद्र सिंह (48), ममता कंवर (50), मोनेश सोनी (28), मोहम्मद जलालुद्दीन (44), दीपिका सैनी (17), विजय नारायण (65), जेबुन्निशा (50), अंशिका (24) और अवधेश पारीक (37) शामिल हैं। सभी को सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने ममता कंवर और अवधेश पारीक को मृत घोषित कर दिया।
भाषा से इनपुट