बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार घायल, गंभीर
Mirzapur News - हलिया थाना क्षेत्र के बैधा गांव के पास मंगलवार को बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले जाया...

हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बैधा गांव के पास मंगलवार को देर शाम बोलेरो की टक्कर से बाइक और बोलेरो सवार युवक भी घायल हो गए l मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस व घायल बाइक सवार के परिजनों को सूचित किया l मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को निजी साधन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए l डायल 112 के पुलिस कर्मियों ने घायल बोलेरो सवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचाया l दोनों घायलों क का प्राथमिक उपचार करने के बाद मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। हलिया थाना क्षेत्र के चक कोटार गांव निवासी 30 वर्षीय प्रेम नारायण मौर्य पुत्र सूर्य लालगंज थाना क्षेत्र के खमरिया गांव में गेहूं की कटाई के लिए थ्रेसर लेकर गया था l डीजल खत्म होने पर पिपरा पेट्रोल टंकी से गैलन में डीजल लेकर बाइक से खमरिया गांव जाते समय बैधा गांव के पास हलिया की तरफ से जा रही बोलेरो से टक्कर हो गई l जिसमें बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया l मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल बाइक चालक को उठाया l साथ ही बोलेरो में सवार हलिया निवासी घायल आलोक को भी बोलेरो से बाहर निकल घायल युवकों के परिजनों को सूचित कर पुलिस को सूचना दिया l सूचना पर पहुंचे घायल बाइक चालक के परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर गए जहां पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार लिए मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।