राम ने देखा सिया और सिया राम को....
Mirzapur News - धर्मपुरा खटखरी, मध्य प्रदेश में श्री आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला के चौथे दिन कलाकारों ने अहिल्या उद्धार और फुलवारी रामलीला की प्रस्तुतियाँ दीं। दर्शक भाव-विभोर हो गए। भगवान राम और...

हलिया, हिन्दुस्तान संवाद l श्री आदर्श रामलीला कमेटी धर्मपुरा खटखरी मध्य प्रदेश के तत्वावधान में मां अनंदी कुमारी देवी प्रांगण सोनगढ़ा गांव में चल रही रामलीला के चौथे दिन कलाकरों ने अहिल्या उद्धार और फुलवारी रामलीला की रोमांचपूर्ण प्रस्तुति दी l जिसे देख दर्शक भाव विह्वल हो गए l व्यास कृष्णकांत तिवारी के निर्दशन में भगवान राम अहिल्या के उद्धार के बाद जनक बाजार और फुलवारी राम लीला के प्रसंगों का प्रदर्शन हुआ l राजा जनक के आमंत्रण पर विश्वामित्र के साथ श्रीराम-लक्ष्मण मिथिला पहुंचे l गुरु विश्वामित्र की आज्ञा से प्रभु श्रीराम लक्ष्मण के साथ जनकपुर में घूमने निकल गये। श्याम-गौर जोड़ी को देखने को भीड़ लग गई । रामलीला प्रेमियों ने भी प्रभु लीला का अलौकिक आनंद उठाए। श्रीराम-लक्ष्मण टहलते-टहलते पूरे जनकपुर बाजार का भ्रमण किया। दुकानदार अपने-अपने सामानों की खूबियां बताने के बहाने जनकपुरवासी सुंदर जोड़ी प्रभु राम की प्रशंसा करते रहे। इसी तरह दोनों भाई घूमते-घूमते जनकपुर की पुष्प वाटिका में पहुंचे l और गुरु के पूजा के लिए कुछ पुष्प चुनने लगे। तब वहां का माली उनसे कहता है कि प्रभु आप कष्ट न करिए मैं अपने हाथों से फूल देता हूं। उसी समय जनक नंदिनी मां जानकी सहेलियों के साथ पुष्प वाटिका में पहुंच गई। जानकी की प्रिय सखी दोनों जोड़ियों को देखा । माता जानकी की नजर प्रभु श्रीराम पर और राम की माता सीता पर l दोनों एक दूसरे को देखते रह गए l ब्रम्ह और माया का इस कदर मिलन हुआ कि दोनों यह भी भूल गए कि उनके आसपास भी कोई है l किसी तरह से सहेलियां मां जानकी को गौरी पूजन के लिए मंदिर में ले गई। मां गौरीसे जानकी ने दशरथ नंदन को ही अपने स्वामी के में वरदान मांगा । रामलीला कमेटी के संरक्षक अविनाश प्रताप सिंह, विनय कुमार सिंह कमेटी के अध्यक्ष, प्रभात दुबे, धर्मेंद्र केशरी, रोहित सिंह, निखिल सिंह, अमन सिंह,प्रांजल सिंह आदि रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।