चलते-चलते : 10 कैरेट का नीला हीरा 166 करोड़ बिकने के लिए तैयार
अबू धाबी में आयोजित हीरों की प्रदर्शनी में 10 करोड़ डॉलर मूल्य का दुर्लभ नीला हीरा आकर्षण का केंद्र बना। सोथबी द्वारा प्रदर्शित इस प्रदर्शनी में कुल आठ हीरे शामिल हैं, जिनमें लाल, पीले, गुलाबी और...

- अबू धाबी में हीरों की प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र रहा यह हीरा अबू धाबी, एजेंसी। संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में करीब 10 करोड़ डॉलर कीमत के विश्व के सबसे दुर्लभ हीरों की प्रदर्शनी में एक नीले हीरे को प्रदर्शित किया गया और यह सभी के आकर्षण का केंद्र रहा।
कुल आठ हीरे प्रदर्शित किए गए
सोथबी द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में कुल आठ हीरे प्रदर्शित किए गए हैं, जिनका कुल वजन 700 कैरेट से अधिक है। इनमें लाल, पीले, गुलाबी और रंगहीन हीरे शामिल हैं।
दक्षिण अफ्रीका से आया है नीला हीरा
प्रदर्शनी में दर्शकों की सबसे अधिक नजर दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 10 कैरेट के नीले हीरे पर रही जिसे अब तक के खोजे गए सबसे महत्वपूर्ण नीले हीरों में से एक माना जा रहा है। यह हीरा मई में होने वाली नीलामी में दो करोड़ डॉलर (लगभग 166 करोड़ रुपये) में बिक सकता है। कंपनी के रत्न विभाग के प्रमुख क्विग ब्रूनिंग ने कहा कि उन्होंने अबू धाबी को प्रदर्शनी स्थल के रूप में इसलिए चुना क्योंकि खाड़ी देश में हीरों को लेकर गहरी रुचि देखी जाती है। हम इस क्षेत्र के प्रति काफी आशावादी हैं। हमें दृढ़ विश्वास है कि यह ऐसा क्षेत्र है जहां दुर्लभ हीरों के व्यापारी और संग्राहक दोनों मौजूद हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।