पिकअप-बाइक में आमने-सामने की टक्कर, तीन घायल
Balia News - बलिया में बुधवार को पिकअप और बाइक के बीच टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना रेवती थाना क्षेत्र के बस...

बलिया। पिकअप-बाइक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में बुधवार को तीन लोग घायल हो गये। सभी को नजदीक के अस्पताल पर पहुंचाया गया जहां के डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर दो को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। रेवती थाना क्षेत्र के धनेश्वर दास के मठिया निवासी 35 वर्षीय
सुनिल गोंड, 30 वर्षीय अरुण गोंड व 45 वर्षीय राजेंद्र गोंड एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। रेवती कस्बा के बस स्टैंड के पास से गुजरते समय दूध लदी पिकअप से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गयी। आसपास के लोगों ने तीनों को सीएचसी रेवती पर पहुंचाया। वहां के डाक्टरों ने अरुण व सुनील को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।