bollywood actresses engagement ring cost will shock you kareena kapoor anushka sharma deepika padukone aishwarya rai जानिए कितने की है बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की सगाई की अंगूठियां, इस साउथ हीरोइन ने सबको छोड़ा पीछे
Hindi Newsफोटोमनोरंजनजानिए कितने की है बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की सगाई की अंगूठियां, इस साउथ हीरोइन ने सबको छोड़ा पीछे

जानिए कितने की है बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की सगाई की अंगूठियां, इस साउथ हीरोइन ने सबको छोड़ा पीछे

  • बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की सगाई की अंगूठियों की कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे। इन स्टार एक्ट्रेसेज के पार्टनर्स ने हीरोइन की इन अंगूठियों पर करोड़ो खर्च कर दिए। जानिए कितने की हैं इन एक्ट्रेसेज की ये अंगूठियां।

Usha ShrivasWed, 9 April 2025 01:53 PM
1/9

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की सगाई की अंगूठी की कीमत

करीना कपूर से लेकर ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण तक, लाखों और करोड़ों की है इनकी सगाई की अंगूठी। इस सेलेब्रिटी ने तो विदेश में बनवाया था स्पेशल डायमंड।

2/9

असिन

आमिर खान की गजिनी ने यादगार कल्पना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस असिन को उनके पति राहुल शर्मा ने 20 कैरट की सॉलिटेयर रिंग पहनाई थी। उस समय इस रिंग की कीमत 6 करोड़ थी जो बेल्जियम से इम्पोर्ट की गई थी। कपल के इनिशियल्स खुदे हैं और डिज़ाइन फ्रेंड ने पर्सनली कस्टमाइज किया था।

3/9

शिल्पा शेट्टी

अपने ग्रेस और ग्लैमर के लिए पहचानी जाने वाली शिल्पा शेट्टी को उनके पति राज कुंद्रा ने शादी के समय 20 कैरट की शानदार डायमंड रिंग गिफ्ट की थी। इस रिंग की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये बताई जाती है। क्लासिक कट डायमंड रिंग हमेशा उनकी फिंगर पर शाइन करती है।

4/9

दीपिका पादुकोण

‘पद्मावत’ और ‘छपाक’ जैसी फिल्मों में दमदार किरदार निभा चुकीं दीपिका को रणवीर सिंह ने 2018 में शादी के बाद एक खूबसूरत रेक्टेंगल सॉलिटेयर रिंग पहनाई थी। 1.3 से 2.7 करोड़ की इस रिंग को प्लैटिनम में सेट किया गया है, जो हर आउटफिट के साथ रॉयल टच देती है।

5/9

प्रियंका चोपड़ा

देसी गर्ल प्रियंका को अमेरिकन सिंगर निक जोनस ने Tiffany & Co। की कुशन-कट डायमंड रिंग से प्रपोज़ किया था। इस रिंग की कीमत 2.1 करोड़ रुपये बताई जाती है। साइड्स में छोटे बगेट डायमंड्स लगे हैं और इसका लुक बेहद क्लासिक है।

6/9

अनुष्का शर्मा

साल 2017 में विराट कोहली से शादी करने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को विराट ने करीब 1 करोड़ रुपये की इंगेजमेंट रिंग पहनाई थी। रिंग का डिज़ाइन बेहद सिंपल, एलिगेंट और उनके नेचुरल स्टाइल से मैच करता है।

7/9

सोनम कपूर

बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर को उनके पति आनंद आहूजा ने शादी से पहले 90 लाख रुपये की यूनिक डायमंड रिंग दी थी। इसका डिज़ाइन अनकट डायमंड लुक में था, जो सोनम की स्टाइल स्टेटमेंट के साथ पूरी तरह मेल खाता है।

8/9

करीना कपूर

बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर को सैफ अली खान ने 2012 में शादी के वक्त एक राउंड कट डायमंड रिंग दी थी, जिसकी कीमत करीब 75 लाख रुपये थी। रिंग का रॉयल लुक उनकी नवाबी पर्सनालिटी को पूरी तरह कंप्लीट करता है।

9/9

ऐश्वर्या राय

पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या राय को अभिषेक बच्चन ने 2007 में शादी के समय 53 कैरट की ओवरसाइज़ डायमंड रिंग पहनाई थी। इस रिंग की कीमत 50 लाख रुपये थी और ये आज भी उनके हर लुक में स्पॉट होती है। ( कीमत की जानकारी GQ इंडिया की एक रिपोर्ट पर आधारित है)