नहर में नहा रहे दो युवक डूबे, तलाश जारी
मुरादनगर में मंगलवार को गंगनहर में नहाते समय दिल्ली निवासी दो युवक डूब गए। युवकों की पहचान रोहित और हिमांशु के रूप में हुई है। पुलिस गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश कर रही है। हाल ही में गंगनहर में...

मुरादगर। गंगनहर में नहाने के दौरान मंगलवार को दिल्ली निवासी दो युवक डूब गए। पुलिस गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश कर रही है। गर्मी बढ़ने के साथ मुरादनगर स्थित गंगनहर में नहाने वालों की भीड़ भी बढ़नी शुरू हो गई है। पुलिस ने बताया कि दिल्ली के हर्ष विहार कॉलोनी निवासी रोहित पुत्र राजू और शाहदरा निवासी हिमांशु मंगलवार को मुरादनगर स्थित गंगनहर में नहाने के लिए आए थे। दोनों युवक शनि मंदिर घाट से आगे नहाने के लिए गए थे। नहर में नहाते वक्त दोनों युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। अपने आप को डूबता देखकर युवक बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर नहर में नहा रहे एक व्यक्ति ने युवकों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। लोगों ने इसकी सूचना मुरादनगर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने निजी गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश शुरू कर दी है। एसीपी मसूरी सर्किल ने बताया कि युवकों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी पत्र लिखा गया है। बता दें कि बीते बीस दिन के अंदर गंगनहर में चार युवक डूब चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।