Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsEarth Day Awareness Forest Department Promotes Environmental Protection
पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश
Bahraich News - पृथ्वी दिवस पर वन विभाग ने वन पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। रेंज अधिकारी पंकज साहू ने ग्रामीणों को जागरूक किया और उन्हें आगजनी की घटनाओं में मदद करने का आग्रह किया। उन्होंने जंगल में माचिस और...
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचTue, 22 April 2025 09:10 PM

बाबागंज। पृथ्वी दिवस पर वन विभाग ने वन पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। अब्दुल्लागंज रेंज अधिकारी पंकज साहू ने 22 अप्रैल को अर्थ डे, पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के बारे कर्मियों सहित आसपास के ग्रामीणों को जागरूक किया। साहू ने बताया कि पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से पृथ्वी दिवस मनाया गया। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि जंगल में माचिस लेकर न जाए,बीड़ी सिगरेट आदि न पिए तथा आगजनी की घटना पर आग बुझाने में बन कर्मियों की मदद करें।डिप्टी रेंजर शम्भू यादव,वनरक्षक मनोज सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।