सेवानिवृत्त कर्मचारी व पेन्शनर्स ने पुर्निरीक्षण की मांग की
Bahraich News - बहराइच में सेवानिवृत कर्मचारी और पेन्शनर्स एसोसिएशन ने फाईनेन्शियल बिल 2025 में पेंशन नियमों में बदलाव के खिलाफ पुर्निरीक्षण की मांग की है। पंडित ईआर मशरिकी ने कहा कि इससे करोड़ों पेंशनरों के हितों पर...

बहराइच, संवाददाता । सेवानिवृत कर्मचारी व पेन्शनर्स एसोसिएशन ने पूर्व निर्धारित पुर्निरीक्षण कराए जाने की मांग की है। जिला महामंत्री पंडित ईआर मशरिकी ने कहा है कि कि फाईनेन्शियल बिल 2025 में पेंशनर नियमों के बदलाव व अन्य तरीकों से देश के करोड़ों पेंशनरों के हितों पर हो रहे कुठाराघात के निवारण के सम्बन्ध में कदम उठाए जाएं। इसी वर्ष के प्रारम्भ में आठवें वेतन आयोग की घोषणा से देश के कर्मचारियों और पेंशनरों में एक सन्देश गया कि सरकार अपने कर्मचारियों एवं पेशनरों के वेतन एव पेंशन का पुनरीक्षण 01 जनवरी, 2026 से करना चाहती है, जिससे एक खुशी का वातावरण उत्पन्न हुआ। परन्तु जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे वैसे निराशा भी होने लगी। फाईनेन्शियल विल 2025 एक कानून के रुप में सामने आ गया। इस बिल में पूर्व पेंशनरी नियमों में बदलाव करके पेंशनरों के समूह में भेद पैदा करने का प्रयास किया गया। जिसका सीधा सा मतलब यह हुआ कि 31 दिसम्बर, 2025 तक सेवानिवृत्त पेंशनरों की पेंशन का पुनरीक्षण नहीं किया जायेगा। इस तरह पेंशनरों की पेंशन का पुनरीक्षण, कर्मचारियों के वेतन पुनरीक्षण से डी-लिंक हो जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।