Indoor Mini Stadiums to Foster Sports Education in 23 Schools Across 18 Districts प्रदेश के 18 जिलों के 23 राजकीय विद्यालयों में बनेगा इंडोर मिनी स्टेडियम, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIndoor Mini Stadiums to Foster Sports Education in 23 Schools Across 18 Districts

प्रदेश के 18 जिलों के 23 राजकीय विद्यालयों में बनेगा इंडोर मिनी स्टेडियम

Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। विद्यालयों में खेलों को शिक्षा का अभिन्न अंग बनाकर छात्रों में प्रतिस्पर्धात्मक

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 22 April 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on
प्रदेश के 18 जिलों के 23 राजकीय विद्यालयों में बनेगा इंडोर मिनी स्टेडियम

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता विद्यालयों में खेलों को शिक्षा का अभिन्न अंग बनाकर छात्रों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना, टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता को विकसित किया जाएगा। इसके लिए पहले चरण में प्रदेश के 18 जिलों के 23 राजकीय वि‌द्यालयों में इंडोर मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। जिससे आधुनिक एवं टिकाऊ खेल संरचना तैयार की जा सके। इसमें छात्र-छात्राओं को नियमित खेल गतिविधियों एवं शारीरिक दक्षता से लैस करने के लिए मिनी स्टेडियम का उपयोग स्कूल समयावधि में किया जाएगा। विद्यालय के बाद मिनी-स्टेडियम का संचालन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड के तहत किया जाएगा, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों को और खेल प्रेमियों को लाभ होगा।

प्रत्येक मिनी-स्टेडियम के निर्माण के लिए ₹सरकार ने 4.92 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। सरकार की यह पहल ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्रदान करना है, ताकि वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकें। स्कूल समय के बाद मिनी स्टेडियम स्थानीय लोगों व युवा क्लबों और स्वयंसेवी संगठनों के लिए पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड के तहत खुले रहेंगे, जिससे खेलों में भागीदारी और सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिल सके। साथ ही पीपीपी मोड के तहत प्रशिक्षकों, प्रबंधकों एवं अन्य सहायक सेवाओं के माध्यम से युवाओं के लिए स्थानीय स्तर पर रोज़गार और स्वरोज़गार के नए अवसर सृजित होंगे।

इन ज़िलों के 23 विद्यालयों में बनेगा इंडोर मिनी स्टेडियम

रायबरेली, इटावा, गोरखपुर, बरेली, सुल्तानपुर, अमेठी, मेरठ, प्रयागराज, मीरजापुर, सीतापुर, लखीमपुर, ललितपुर, महाराजगंज, कासगंज, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन तथा फतेहपुर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।