रैस ड्राइविंग कर रहे 10300 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित
यातायात नियमों को ताक पर रख कर दौड़ रहे वाहन चालकों पर परिवहन विभाग ने शिकंजा तेज कर दिया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में हल्द्वानी संभाग में परिवहन वि

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता यातायात नियमों को ताक पर रखकर दौड़ रहे वाहन चालकों पर परिवहन विभाग ने शिकंजा इस कर दिया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में हल्द्वानी संभाग में परिवहन विभाग ने 94882 वाहनों का चालान करने के साथ 5025 वाहनों को सीज किया। इसके साथ ही 145 करोड़ रुपये का राजस्व वसूला।
इससे पहले वर्ष 2023-24 में 75792 वाहनों का चालान व 2805 वाहनों को सीज कर 116 करोड रुपये का राजस्व वसूला था। रैश ड्राविंग, ओवर स्पीड और खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने वाले विभाग के टारगेट पर ज्यादा रहे। 2023-24 में ऐसे 14105 लोगों पर जबकि 2024-25 में 18298 पर कार्रवाई की गई है। 10300 वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबित किया गया। वहीं बिना हेलमेट के सड़कों पर वाहन दौड़ने पर 34164 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसके अलावा नशे में वाहन दौड़ने वाले 45 लोगों के भी करवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।