delhi cr park meat shop vendors shut claim mahua moitra bjp did fact check all details दिल्ली के CR पार्क में मीट शॉप बंद कराने का दावा कितना सही? बीजेपी ने किया फैक्ट चेक, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi cr park meat shop vendors shut claim mahua moitra bjp did fact check all details

दिल्ली के CR पार्क में मीट शॉप बंद कराने का दावा कितना सही? बीजेपी ने किया फैक्ट चेक

  • महुआ मोइत्रा ने दिल्ली पुलिस से कार्रवाई की मांग की है, तो वहीं बीजेपी का कहना है कि यह वीडियो भ्रामक है और सीआर पार्क का नहीं है। सोशल मीडिया हेड अमित मालवीय ने अपनी बात को पुख्ता करने के लिए एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें लोग कह रहे हैं कि उन्हें ऐसी कोई धमकी नहीं मिली है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीWed, 9 April 2025 03:29 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के CR पार्क में मीट शॉप बंद कराने का दावा कितना सही? बीजेपी ने किया फैक्ट चेक

दिल्ली के चित्तरंजन पार्क में मीट की दुकानें बंद कराने का दावा करता एक वीडियो वायरल हुआ। मंगलवार शाम टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी अपने एक्स हैंडल सेइसे शेयर कर दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के गुंडों ने सीआर पार्क स्थित मांस की दुकानें बंद कराने पहुंचे थे। वीडियो में अज्ञात लोगों को दुकानों पर आपत्ति जताते हुए इसे देवी देवताओं का अपमान बताते सुना जा सकता है। इस पूरे विवाद में महुआ मोइत्रा ने दिल्ली पुलिस से कार्रवाई की मांग की है, तो वहीं बीजेपी का कहना है कि यह वीडियो भ्रामक है और सीआर पार्क का नहीं है। सोशल मीडिया हेड अमित मालवीय ने अपनी बात को पुख्ता करने के लिए एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें लोग कह रहे हैं कि उन्हें ऐसी कोई धमकी नहीं मिली है।

क्या है मामला, पहले समझिए

दक्षिणपूर्व दिल्ली के चित्तरंजन पार्क बंगाली-बहुसंख्यक इलाका है। यहां कथित तौर पर मछली और मांस की दुकानें बंद कराने के प्रयासों को लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। मोइत्रा ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया,जिसमें आरोप लगाया गया कि बीजेपी के गुंडे एक मंदिर के बगल में काम करने वाले मछली बाजार के विक्रेताओं को धमकी दे रहे थे। उन्होंने दावा किया कि दुकानें बंद कर दी गई हैं और कहा,"सीआर पार्क में जिस मंदिर पर बीजेपी के गुंडे दावा कर रहे हैं,उसे मांसाहारी बाजार के विक्रेताओं ने बनाया था!वे वहां प्रार्थना करते हैं, बड़ी पूजाएं वहीं होती हैं। दिल्ली में बीजेपी सरकार के तीन महीने। अच्छा वर्षगांठ का तोहफा।

महुआ मोइत्रा अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मंदिर के बगल में अपनी कानूनी दुकानें चलाने वाले हिंदू मछली विक्रेताओं को डरा-धमका कर दुकानें बंद करवाने वाले भाजपा के गुंडे वीडियो में पकड़े गए, लेकिन अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए। नमस्ते दिल्ली पुलिस। क्या हम सभी को ढोकला खाना चाहिए और जय श्री राम का जाप करना चाहिए?

मोइत्रा द्वारा पहले साझा किए गए वीडियो में,एक भगवा टी-शर्ट पहने हुए व्यक्ति सीआर पार्क के मार्केट नंबर 1 में मंदिर के पास मछली की दुकानों की मौजूदगी पर आपत्ति जताते हुए दिखाई दे रहा है। उस व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है,"बाजार मंदिर से बिल्कुल सटा हुआ है। यह गलत है। यह सनातनियों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है। सनातन धर्म कहता है कि हमें किसी को नहीं मारना चाहिए। यह सरासर झूठ है कि देवताओं को मछली और मांस चढ़ाया जाता है। 'शास्त्रों' में ऐसा कोई प्रमाण नहीं है। पूरा देश यह देख रहा है।"

जब एक दुकानदार ने बताया कि बाजार दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा आवंटित किया गया था,तो उस व्यक्ति ने जवाब दिया,"हां,मैं जानता हूं। डीडीए अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकता। हम उनकी गलतियों को ठीक करेंगे। सीआर पार्क एक पॉश इलाका है और यहां विदेशी आते हैं।" जबकि दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्हें कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है,उन्होंने पुष्टि की कि मामले की जांच की जा रही है।

बीजेपी ने बताया झूठा

भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी अमित मालवीय ने महुआ मोइत्रा के दावे को झूठा करार देते हुए एक्स पर एक वीडियो भी पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने एक वीडियो पोस्ट किया,जो जाहिर तौर पर दिल्ली के सीआर पार्क का था,जिसमें आरोप लगाया गया कि कुछ लोग मंदिर के बगल में स्थित डीडीए-अनुमोदित मछली बाजार में विक्रेताओं को धमकी दे रहे थे। यह वीडियो झूठा और मनगढ़ंत है। ऐसा लगता है कि इसे समुदायों के बीच दुर्भावना को बढ़ावा देने के इरादे से बनाया गया है—और शायद 'बहुमुखी अंतरराष्ट्रीय महिला' विवाद से ध्यान भटकाने के लिए, जिसमें टीएमसी संसदीय दल वर्तमान में फंसा हुआ है।

पत्रकार शिवम प्रताप सिंह द्वारा की गई जमीनी रिपोर्ट से इसका खंडन किया गया है। मछली बाजार के नियमित भक्तों और विक्रेताओं ने इस तरह की किसी भी धमकी से स्पष्ट रूप से इनकार किया है। भाजपा दिल्ली के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी एक बयान जारी किया है, जिसमें इस जमीनी रिपोर्ट के निष्कर्षों की पुष्टि की गई है। टीएमसी को सलाह दी जाती है कि वह अपने सांप्रदायिक जहर को केवल उसी राज्य तक सीमित रखे जहां उसकी कोई प्रासंगिकता है। संबंधित सांसद को सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने के प्रयासों से बचना चाहिए।