roof of nightclub collapsed killing 66 people many high profile people also lost their lives नाइटक्लब की गिरी छत, 66 लोगों की मौत; कई हाई-प्रोफाइल लोगों की भी गई जान; देखें VIDEO, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़roof of nightclub collapsed killing 66 people many high profile people also lost their lives

नाइटक्लब की गिरी छत, 66 लोगों की मौत; कई हाई-प्रोफाइल लोगों की भी गई जान; देखें VIDEO

  • हादसे के 12 घंटे बाद भी स्थिति काफी गंभीर बनी रही क्योंकि दमकलकर्मी मलबे से लोगों को बाहर निकालने के लिए लकड़ी की पट्टियों और ड्रिल का उपयोग कर रहे थे।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 07:04 AM
share Share
Follow Us on
नाइटक्लब की गिरी छत, 66 लोगों की मौत; कई हाई-प्रोफाइल लोगों की भी गई जान; देखें VIDEO

मंगलवार की सुबह एक भीषण हादसा हुआ। एक नाइटक्लब में लाइव कॉन्सर्ट चल रहा था। इसी दौरान अचानक छत के गिरने से 66 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में कम से कम 160 लोग घायल भी हुआ है। यह घटना डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो के प्रसिद्ध नाइटक्लब 'जेट सेट'में घटी है। आपको बता दें कि'जेट सेट' नाइटक्लब को सैंट डोमिंगो का का एक प्रमुख सांस्कृतिक स्थल माना जाता है। इस दौरान कई हाई-प्रोफाइल गेस्ट्स भी मौजूद थे। उनमें राजनेता, खिलाड़ी और संगीत प्रेमी शामिल थे। नाइटक्लब की छत गिरने से कई लोग मलबे के नीचे दब गए।

राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू हो गए। मलबे में फंसे लोगों को निकाला गया। आपातकालीन संचालन केंद्र के निदेशक जुआन मैनुएल मेंडेज़ ने कहा, “हम मानते हैं कि उनमें से कई लोग अब भी जीवित हैं और यही वजह है कि यहां की स्थानीय सरकार तब तक हार नहीं मानेगी जब तक कि एक भी व्यक्ति मलबे के नीचे न रह जाए।”

हादसे के 12 घंटे बाद भी स्थिति काफी गंभीर बनी रही क्योंकि दमकलकर्मी मलबे से लोगों को बाहर निकालने के लिए लकड़ी की पट्टियों और ड्रिल का उपयोग कर रहे थे।

इस दुर्घटना में मारे गए लोगों में मोंटेक्रिस्टि प्रांत की गवर्नर नेल्सी क्रूज़ भी शामिल थीं, जो पूर्व मेजर लीग बेसबॉल ऑल-स्टार नेल्सन क्रूज़ की बहन थीं। फर्स्ट लेडी राक्वेल अर्बाजे के अनुसार, नेल्सी क्रूज ने राष्ट्रपति लुइस अबिनाडेर को रात 12:49 बजे एक इमरजेंसी कॉल की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह मलबे के नीचे फंसी हुई हैं। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अर्बाजे ने कहा, “यह एक बहुत बड़ी त्रासदी है।” उनकी आवाज में सिहरन थी।

इस हादसे ने न केवल डोमिनिकन रिपब्लिक को बल्कि पूरी दुनिया को झकझोर दिया है। इस घटना के बाद सरकार ने प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और बचाव कार्यों को प्राथमिकता दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।