Nitin Gadkari gave good news to NCR, tunnel on Dwarka Expressway will open next month नितिन गडकरी ने NCR को दी गुड न्यूज, अगले महीने खुलेगी द्वारका एक्सप्रेसवे पर बन रही सुरंग, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Nitin Gadkari gave good news to NCR, tunnel on Dwarka Expressway will open next month

नितिन गडकरी ने NCR को दी गुड न्यूज, अगले महीने खुलेगी द्वारका एक्सप्रेसवे पर बन रही सुरंग

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को बताया कि गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर बन रही सुरंग को मई महीने के अंत तक यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। इसके खुलने से दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर सिरहौल बॉर्डर के पास ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 11:28 AM
share Share
Follow Us on
नितिन गडकरी ने NCR को दी गुड न्यूज, अगले महीने खुलेगी द्वारका एक्सप्रेसवे पर बन रही सुरंग

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को बताया कि गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर बन रही सुरंग को मई महीने के अंत तक यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। इसके खुलने से दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर सिरहौल बॉर्डर के पास ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह सोमवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिले। इस दौरान नितिन गडकरी ने निर्माणाधीन सुरंग को खोले जाने समेत कई जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि एनएचएआई के अधिकारियों से कहा गया है कि सुरंग को खोलने से पहले सारे काम पूरा करें। एक बार सुरंग खुलने के बाद इसे बंद नहीं किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें:FNG एक्सप्रेसवे को मंजूरी, फरीदाबाद से UP जाना होगा आसान; जानिए रूट प्लान

राव इंद्रजीत सिंह ने गडकरी के समक्ष दिल्ली-गुरुग्राम के बीच रोजाना लग रहे जाम का मामला उठाया। इस पर उन्होंने कहा कि दिल्ली और गुरुग्राम को आपस में जोड़ रही मुख्य सड़कों को चौड़ा करने की योजना बनाई जा रही।

ये भी पढ़ें:दिल्ली के धौलाकुआं से लेकर मानेसर तक बनेगा एलिवेटेड रोड, 3 माह में तैयार होगी DPR

दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे को जाम मुक्त करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए दिल्ली के धौलाकुआं से मानेसर तक एलिवेटेड रोड के निर्माण की डीपीआर अगले तीन महीने में बन जाएगी। मौजूदा फ्लाईओवर को इस एलिवेटेड रोड से किस तरह और कहां पर जोड़ा जा सकता है, इसकी जानकारी भी डीपीआर में शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं। नितिन गडकरी और राव इंद्रजीत सिंह की मुलाकात के दौरान इस पर सहमति बनी।