FNG Expressway : एफएनजी एक्सप्रेसवे को मंजूरी, फरीदाबाद से UP जाना होगा आसान; जानिए रूट प्लान
एनसीआर के शहर फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इन दोनों शहरों को जोड़ने वाली फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रेसवे (एफएनजी एक्सप्रेसवे) योजना को हरियाणा सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसका नक्शा भी पास कर दिया गया है।

एनसीआर के शहर फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इन दोनों शहरों को जोड़ने वाली फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रेसवे (एफएनजी एक्सप्रेसवे) योजना को हरियाणा सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसका नक्शा भी पास कर दिया गया है। जल्द ही इस परियोजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा। शुक्रवार को हरियाणा के बजट पर चर्चा को लेकर बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री विपुल गोयल ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक, फरीदाबाद से रोजाना करीब एक लाख लोग नौकरी व अन्य कामों के लिए नोएडा-गाजियाबाद आवाजाही करते हैं। फरीदाबाद-नोएडा के बीच यमुना होने के कारण अभी कोई सीधी सड़क नहीं है। ऐसे में लोगों को नोएडा आने-जाने के लिए सड़क मार्ग से दिल्ली कालिंदीकुंज से जाना पड़ता है। आगरा नहर के साथ बनी इस सड़क पर सुबह-शाम जाम होने के कारण वाहन चालकों को घंटों जाम से जूझना पड़ता है।

नोएडा अथॉरिटी ने तैयार की थी योजना
उत्तर प्रदेश की नोएडा अथॉरिटी ने करीब 20 साल पहले एफएनजी की योजना तैयार की थी। शहरों को नजदीक लाना मुख्य मकसद है। बहरहाल, उतर प्रदेश सरकार ने अपने इलाके में इसके लिए सड़क का निर्माण भी काफी हद तक कर दिया है, लेकिन हरियाणा सरकार की तरफ से इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया था।
ईएसआई में ट्रॉमा सेंटर के लिए बजट आवंटित
स्मार्ट सिटी में 500 बेड का ट्रॉमा सेंटर बनाया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने ईएसआई अस्पताल को 500 करोड़ रुपये का बजट भी आवंटित कर दिया है। प्रेस वार्ता में मंत्री ने यह जानकारी दी। एक सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि यह ट्रामा सेंटर ईएसआई कार्ड धारकों के अलावा आम लोगों के लिए भी होगा। ट्रॉमा सेंटर बनने के बाद जिले की स्वास्थ्य सेवाएं काफी बेहतर होंगी।
यमुना पर 600 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा
विपुल गोयल ने बताया कि गांव लालपुर के पास यमुना पर 600 मीटर लंबा पुल बनाना प्रस्तावित है। इस पर आने वाली लागत हरियाणा और यूपी 50-50 फीसदी वहन करेंगे। इस पर जल्द काम शुरू होगा।
जिले से सरकार को यह रूट भेजा था
लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रकाश लाल ने बनाया कि प्रशासनिक स्तर पर मंजूरी के बाद सरकार को सेक्टर 28 अमृता अस्पताल से गांव ददसिया होते हुए यमुना पर एक 500 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा। यही रूट सरकार को मंजूरी के लिए भेजा गया है।
पलवल मेट्रो के लिए रिपोर्ट तैयार
विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा सरकार कनेक्टिविटी पर तेजी से काम कर रही है। इसी कड़ी में फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच रेपिड मेट्रो जल्द चलाई जाएगी। हरियाणा सरकार ने बजट में प्रावधान भी किया है। बल्लभगढ से पलवल के बीच मेट्रो चलाने के लिए सर्वे रिपोर्ट लगभग तैयार हो चुकी है।