West Bengal CM Mamata Banerjee appeal to maintain calm amid Murshidabad Violence कानून से मत खेलो, किसी के झांसे में भी मत आओ... वक्फ पर बवाल के बीच ममता की सख्त चेतावनी, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़West Bengal CM Mamata Banerjee appeal to maintain calm amid Murshidabad Violence

कानून से मत खेलो, किसी के झांसे में भी मत आओ... वक्फ पर बवाल के बीच ममता की सख्त चेतावनी

  • पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद सहित कई जिलों में वक्फ कानून के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं जहां हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की खबरें सामने आई हैं। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए नजर आईं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on
कानून से मत खेलो, किसी के झांसे में भी मत आओ... वक्फ पर बवाल के बीच ममता की सख्त चेतावनी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में राज्य में हो रहे हिंसा को लेकर लोगों से संयम बरतने की अपील की है। ममता बनर्जी ने एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए यह भी कहा है कि कानून को अपने हाथों में लेकर कोई भी काम ना करें। ममता बनर्जी कालीघाट में एक स्काईवॉक के उद्घाटन के लिए पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा है कि लोगों को किसी के भी झांसे में नहीं आना चाहिए। गौरतलब है कि नए वक्फ कानून को मंजूरी मिलने के बाद से ही पश्चिम बंगाल में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। इस दौरान उपद्रवियों ने बड़े पैमाने पर आगजनी और पत्थरबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया है। सुरक्षाबलों और लोगों के बीच हुई झड़प में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं।

ममता बनर्जी ने कार्यक्रम के दौरान कहा, “हर किसी को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है। लेकिन मैं सभी से अपील करती हूं कि वे चाहे कोई भी हों, कानून को अपने हाथ में न लें। कानून के संरक्षकों पर भरोसा रखें। हमें उन लोगों की जरूरत नहीं है जो कानून के बाहर काम करते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “इसलिए मैं अनुरोध करती हूं कि जब कोई आपको भड़काने की कोशिश करे, तो उसके झांसे में न आएं। जो लोग उकसावे के बीच भी अपना दिमाग शांत रखते हैं, वही असली विजेता होते हैं। यही असली जीत है।”

ये भी पढ़ें:ममता बनर्जी इस्तीफा दें; वक्फ ऐक्ट हिंसा पर भाजपा हमलावर, TMC का पलटवार
ये भी पढ़ें:बंगाल में लागू ही नहीं होगा, फिर बवाल क्यों? हिंसा को लेकर वक्फ कानून पर ममता
ये भी पढ़ें:'ममता से नहीं संभल रहा बंगाल', अधिकारी ने कर दी सेंट्रल फोर्स उतारने की मांग

सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा, “किसी को धर्म के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। धर्म का मतलब भक्ति, प्रेम, मानवता, शांति, सौहार्द, संस्कृति, सद्भाव और एकता है। इंसानों से प्यार करना किसी भी धर्म की सर्वोच्च अभिव्यक्तियों में से एक है। हम अकेले पैदा होते हैं और अकेले मरते हैं; तो यह दंगे क्यों? दंगे, युद्ध या अशांति क्यों?” ममता बनर्जी ने कहा, "याद रखें, अगर हम लोगों से प्यार करते हैं तो हम सब कुछ जीत सकते हैं। लेकिन अगर हम खुद को अलग-थलग कर लेंगे, तो हम किसी को भी नहीं जीत पाएंगे। अगर किसी पर हमला होता है, चाहे वह उपेक्षित हो, उत्पीड़ित हो, वंचित हो, हाशिए पर हो या किसी भी धर्म से हो, हम सभी के साथ खड़े हैं।"