इटावा में ट्रांसफार्मर फुंकने से गांव में छाया बिजली संकट
Etawah-auraiya News - 10 दिन पहले ग्राम पंचायत तिजोरा में ट्रांसफार्मर फुंकने से बिजली संकट उत्पन्न हो गया है। गांव वाले नाराज होकर प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि 10 दिन बाद भी बिजली बहाल नहीं हुई है। पानी की किल्लत भी हो...
10 दिन पहले ट्रांसफार्मर फुंकने से ग्राम पंचायत तिजोरा में बिजली संकट छाया हुआ है। परेशान गांव वालों ने विरोध प्रदर्शन करके आक्रोश जताया है। ग्राम पंचायत तिजोरा में 15 सौ की आबादी वाले इस गांव में बीते पांच अप्रैल को ट्रांसफार्मर फुंकने से बिजली आपूर्ति ठप है, जिससे पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ है। लगातार शिकायतों के बावजूद बिजली विभाग द्वारा समस्या का समाधान नहीं किए जाने से गांव वालों में रोष व्याप्त हो गया जिन्होंने बताया कि घरेलू कार्य करने के लिए पानी की व्यवस्था जैसे तैसे कर ली जाती है जानवरों के लिए पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि पास से गुजर रही नहर और बंबा भी सूखे पड़े हुए हैं। जेई द्वारा दो दिन में आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन 10 दिन बीत जाने के बावजूद हालात जस के तस हैं। इससे नाराज होकर सत्यप्रकाश, राम किशन, जयसिंह, कमलजीत, राहुल, सोनू, रामलखन, आशीष, राजमुन्नी देवी, रीतादेवी और श्रीदेवी के नेतृत्व में गांववालों ने ट्रांसफार्मर के पास इकट्ठा होकर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लापरवाही का आरोप लगाया। आक्रोशित लोगों ने जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है, जिससे बच्चों की पढ़ाई और घरेलू कार्यों में आ रही परेशानी दूर हो सके। एसडीओ आनंद पाल ने बताया कि आगामी 24 घंटे में बिजली आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।