Commemoration of Sixth Imam Jafar Sadiq s Martyrdom Community Gathering at Panjtani Jama Masjid इटावा में इमाम सादिक की शहादत पर हुआ मजलिस का आयोजन, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsCommemoration of Sixth Imam Jafar Sadiq s Martyrdom Community Gathering at Panjtani Jama Masjid

इटावा में इमाम सादिक की शहादत पर हुआ मजलिस का आयोजन

Etawah-auraiya News - छठवें इमाम जाफर सादिक़ अलैहे सलाम की शहादत की पूर्व संध्या पर पंजतनी जामा छठवें इमाम जाफर सादिक़ अलैहे सलाम की शहादत की पूर्व संध्या पर पंजतनी जामा

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाMon, 14 April 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में इमाम सादिक की शहादत पर हुआ मजलिस का आयोजन

छठवें इमाम जाफर सादिक़ अलैहे सलाम की शहादत की पूर्व संध्या पर पंजतनी जामा मस्जिद घटिया अज़मत अली पर मजलिस का आयोजन किया गया। मजलिस में मोमनीन ने बढ़चढ़ कर शिरकत की। मजलिस में तक़रीर करते हुए मौलाना सैयद अनवारुल हसन ज़ैदी इमामे जुमा इटावा ने कहा सभी इमामो को अल्लाह ने खास मर्तबा दिया। इमाम जाफ़र सादिक़ को दीन, दुनिया की तालीम देने का सबसे ज्यादा मौका मिला। छठवें इमाम का अरब और इस्लाम पर बहुत बड़ा एहसान है। उन्हें इल्म में महारथ हासिल थी। इमाम के हजारों शिया सुन्नी शिष्य थे जो उनसे हर मसले की शिक्षा ग्रहण करते थे। छटवें इमाम ने फरमाया है अपने वक्त के इमाम को पहचानना ही अल्लाह की मार्फ़त है। इमाम जाफ़र सादिक़ सन 83 में पैदा हुए और सन 148 में शहादत हुई। उन्होंने सन 114 से 148 तक 34 वर्ष तक इमामत की जिम्मेदारी निभाई। इमाम को मदीने से बगदाद बुलाकर जुल्म किये गए, इमाम के घर मे आग भी आग भी लगवाई गई। इमाम को जहर देकर शहीद किया गया। मजलिस में अल्हाज कमर अब्बास नक़वी करबलाई, हाजी अरशद मरगूब, राहत अक़ील, अली मेहदी, शावेज़ नक़वी, मो. मियां, मो. अब्बास, समर अब्बास, अख्तर अब्बास रिज़वी, अयाज हुसैय, तनवीर हसन, हसन अब्बास, दबीरुल हसन, सोनू नक़वी, परवेज़ हसनैन, इबाद रिज़वी, मो. अतीक, अली साबिर, शौजब रिज़वी, राशिद, शब्बर अक़ील, फ़ातिक, अश्शू रिज़वी, जुबैर हुसैन, रियाज रिज़वी, तालिब रिज़वी, अफ्फाफ, शीबू सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।