मीराबिगहा में दो बाईक में हुई टक्कर में दो लोग घायल
घोसी, निज़ संवाददाता। जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज को लेकर जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

घोसी, निज़ संवाददाता। घोसी थाना क्षेत्र के मीरा बिगहा गांव के समीप एसएच 71 पर सोमवार की दोपहर दो बाइक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अरविंद यादव नारायण बिगहा का एवं श्रीकांत कुमार सेरथुआ के रहने वाले हैं। उन्हें इलाज को लेकर घोषी पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज को लेकर जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के संदर्भ में प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार रहने के कारण बाइक में सीधी टक्कर हो गई। जिस पर सवार दोनों लोग घायल हो गए। बाद में सूचना पाकर घोसी थाना की पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज को लेकर भर्ती कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।