बदायूं की भगत सिंह चौकी में घुसी भीड़, जमकर की तोड़फोड़, पुलिस कर्मियों ने भाग कर बचाई जान
- बदायूं में नाली के विवाद के समझौते को लेकर पुलिस चौकी पर दो पक्षों में कहासुनी हो गई, जो बाद में बवाल में बदल गई। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने का प्रयास किया।
यूपी के बदायूं में नाली के विवाद के समझौते को लेकर पुलिस चौकी पर दो पक्षों में कहासुनी हो गई, जो बाद में बवाल में बदल गई। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने का प्रयास किया। चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। हंगामे की वजह से चौकी के बाहर करीब आधा घंटा तक जाम लगा रहा। मामला सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा नवादा स्थित शहीद भगत सिंह पुलिस चौकी का है। नवादा की रहने वाली एक महिला का मोहल्ले के ही एक व्यक्ति से नाली को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। आज चौकी प्रभारी ने दोनों पक्षों को समझौते के लिए चौकी पर बुलाया था और समझौता लिखवाया जा रहा था। इसी दौरान एक पक्ष ने महिला से कुछ कह दिया, जिस पर महिला पक्ष के लोग भड़क गए और दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी।
इसके बाद पुलिस ने महिला के पति को थाने भिजवा दिया, जिससे महिला और अधिक भड़क गई फिर हंगामा शुरू हो गया। इसी दौरान जुलूस में शामिल कुछ लोग भी वहां इकट्ठा हो गए और भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने चौकी में कुर्सियां तोड़ दीं और पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करने का प्रयास किया। पुलिस चौकी पर हंगामे की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को शांत कराया। मामले में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि नाली को लेकर दो पक्षों में विवाद था। दोनों पक्षों को समझौते के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने हंगामा कर दिया। चौकी में किसने तोड़फोड़ की, इसकी जांच सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से की जा रही है। फिलहाल दोनों पक्षों को समझाकर घर भेज दिया गया है।
महिला ने नाली के विवाद में लगाया था पिटने का आरोप
बदायूं। गांव खेड़ा बुजुर्ग की रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर देकर मोहल्ले के ही कुछ लोगों से उसके परिजनों ने मारपीट की और धमकी दी। इसकी पुलिस से शिकायती की थी। पुलिस ने कार्रवाई की जगह लीपापोती में जुट गई। महिला के मुताबिक 11 अप्रैल को सुबह आठ बजे मोहल्ले के ही एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और परिजनों के साथ मिलकर नाली पर लगे लोहे के जाल को लेकर गालीगलौज शुरू कर दी। नाली में मांस और हड्डियां फेंके जाने से गंदगी फैल रही थी, इसलिए उन्होंने वहां जाल लगवाया था। इसी बात को लेकर व्यक्ति विवाद कर रहा है और झूठे मुकदमों व हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह दलित समाज से हैं और उन्होंने प्रेम विवाह किया है, जिससे मोहल्ले का व्यक्ति नाराज रहता है। शिकायत पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।