यूपी में ट्रेन से गिरकर थावे के सुरक्षा गार्ड की मौत
-कुशीनगर जिले के खुरहुरिया रेलवे ढाला के पास हुआ हादसाचने के बाद दरवाजे पर उमड़ी ग्रामीणों की भीड़ थावे। एक संवाददाता थावे थाना क्षेत्र के गवंदरी गांव निवासी एक युवक और सुरक्षा गार्ड की रविवार दोपहर...

थावे। एक संवाददाता थावे थाना क्षेत्र के गवंदरी गांव निवासी एक युवक और सुरक्षा गार्ड की रविवार दोपहर उत्तर प्रदेश में ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक गवंदरी गांव के फकीराना टोला वार्ड संख्या-3 निवासी तपी राम का इकलौते पुत्र 35 वर्षीय अक्षय कुमार राम था। वह अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए एक माह पहले गोरखपुर गया था। वहां वह एक निजी संस्थान में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहा था। रविवार को अक्षय अपने घर लौटने के लिए गोरखपुर से बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन में सवार हुआ। ट्रेन की बोगी के दरवाजे पर खड़ा होकर यात्रा कर रहा था। जैसे ही ट्रेन उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र स्थित खुरहुरिया रेलवे ढाला के पास पहुंची कि वह असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा। गिरते ही मौके पर उसकी मौत हो गई। आधार कार्ड से हुई पहचान घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने डायल 112 और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को घटना के बारे में सूचना दी। पोस्टमार्टम के बाद शव को रात में एंबुलेंस से गांव लाया गया। बड़ी बेदी ने पिता को मुखाग्नि अक्षय के परिवार में उसकी पत्नी और दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी 12 वर्षीया रिया कुमारी कक्षा 7 की छात्रा है। जबकि छोटी 7 वर्षीया आदित्या कुमारी कक्षा 3 में पढ़ती है। दोनों निजी विद्यालय में पढ़ाई कर रही हैं। पिता की असमय मृत्यु से दोनों बच्चियों की आंखों में भविष्य की चिंता और दर्द साफ झलक रही थी। गांव में जैसे ही शव पहुंचा कि पूरा माहौल गमगीन हो गया। परिजन बेसुध हो गए। मृतक की बड़ी बेटी रिया कुमारी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। यह दृश्य देख गांव के लोग भी अपने आंसू नहीं रोक सके। हर आंख नम थी। रिया को मुखाग्नि देते देख पूरा गांव रो पड़ा। शव के अंतिम संस्कार के दौरान स्थानीय मुखिया उपेंद्र प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बुलेट सिंह, राहुल कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।