mgnrega files found from cyber criminals in bihar hajipur बिहार में साइबर अपराधियों के पास मनरेगा की फाइलें कैसे पहुंचीं, मचा हड़कंप; अधिकारियों से भी पूछताछ, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़mgnrega files found from cyber criminals in bihar hajipur

बिहार में साइबर अपराधियों के पास मनरेगा की फाइलें कैसे पहुंचीं, मचा हड़कंप; अधिकारियों से भी पूछताछ

  • छापेमारी के दौरान साइबर थाने की पुलिस ने मनरेगा से संबंधित कई फाइले बरामद की गई है। इसको लेकर जांच करने का निर्देश दिया गया है। जांच के दौरान पता चलेगा कि किन-किन योजनाओं पर अपराधियों की नजर थी। अखिर में मनरेगा की फाइल अपराधियों तक कैसी पहुंची इसका भी पता लगाया जा रहा है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, नगर संवाददाता, हाजीपुरWed, 16 April 2025 08:24 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में साइबर अपराधियों के पास मनरेगा की फाइलें कैसे पहुंचीं, मचा हड़कंप; अधिकारियों से भी पूछताछ

बिहार में साइबर अपराधियों के पास से मनरेगा की फाइलें मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में पदाधिकारियों से भी पूछताछ की गई है। वैशाली जिले के हाजीपुर में साइबर थाना की पुलिस ने बीते दिन काजीपुर थाने क्षेत्र के पहेतिया गांव में अलग-अलग दो जगहों पर छापेमारी कर दो शातिर साइबर अपराधियों को पिछले दिनों दबोचा था।

वहीं एक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने अपराधियों के पास से 309 एटीएम कार्ड, 234 सिम कार्ड, 53 व्यक्तियों का आधार कार्ड की छायाप्रति, 35 फाइल मनरेगा योजना से जुड़े, 04 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, 01 माइक्रो एटीएम हैंडलर, 01 फिंगरप्रिंट स्कैनर, कुछ डायरी एवं अन्य दस्तावेज बरामद किया था।

ये भी पढ़ें:पटना में बर्ड फ्लू की पुष्टि, क्या है लक्षण और इंसानों में कैसे फैलता है; जानें
ये भी पढ़ें:जेपी गंगा पथ पर आई दरार से सुरक्षा को खतरा नहीं, NIT पटना ने दिया क्लीन चिट
ये भी पढ़ें:पिन बताने से इनकार करने पर पुणे के स्क्रैप कारोबारी को मारा, कार में लाश लेकर गए

अपराधियों के पास से मनरेगा से जुड़ी फाइल मिलने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। सोमवार को ही साइबर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कई मनरेगा पदाधिकारियों से पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इस दौरान केस अनुसंधानकर्ता ने मनरेगा पदाधिकारियों से इस विषय में कई जानकारियां ली। दूसरे दिन साइबर डीएसपी चांदनी सुमन ने बतायी कि मनरेगा से संबंधित फाइल बरामद की गई है।

जिलाधिकारी को पत्र और ई-मेल के माध्यम से जांच कमेटी गठन कर मामले की जांच कराने का अनुरोध किया गया है। इसके अलावा बरामद एटीएम को लेकर विभिन्न बैंकों से संपर्क कर डिटेल मांगा जा रहा है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि अबतक ये लोग कितना स्कैम किए है। इस संबंध में डीडीसी कुंदन कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के द्वारा अबतक कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है।

पुलिस ने मनरेगा से संबंधित कई फाइलें बरामद की

हालांकि छापेमारी के दौरान साइबर थाने की पुलिस ने मनरेगा से संबंधित कई फाइले बरामद की गई है। इसको लेकर मनरेगा पदाधिकारी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है। जांच के दौरान पता चलेगा कि किन-किन योजनाओं पर अपराधियों की नजर थी। अखिर में मनरेगा की फाइल अपराधियों तक कैसी पहुंची इसका भी पता लगाया जा रहा है। इसमें अधिकारियों की हाथ होगी तो उनपर भी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:बिहार के 48,000 हजार गांवों में महिला संवाद, 2 करोड़ महिलाएं होंगी शामिल
ये भी पढ़ें:शादी के बाद नहीं हो रहा था संतान, दवा देकर मां बनाने का झांसा; महिला से ठगी
ये भी पढ़ें:नाबालिग से रेप पर नहीं लिया ऐक्शन,बिहार में 2 थानेदार और एक दारोगा का कटेगा वेतन