jp ganga path is safe nit patna gives clean chit जेपी गंगा पथ पर आई दरार से सुरक्षा को खतरा नहीं, NIT पटना ने जांच के बाद दिया क्लीन चिट, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़jp ganga path is safe nit patna gives clean chit

जेपी गंगा पथ पर आई दरार से सुरक्षा को खतरा नहीं, NIT पटना ने जांच के बाद दिया क्लीन चिट

  • विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार राज्य पथ विकास निगम ने जेपी गंगा पथ में आई दरार की जांच के लिए एनआईटी पटना से अनुरोध किया था। इसके बाद एनआईटी के सिविल के विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम ने जेपी गंगा पथ का जायजा लिया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाWed, 16 April 2025 05:57 AM
share Share
Follow Us on
जेपी गंगा पथ पर आई दरार से सुरक्षा को खतरा नहीं, NIT पटना ने जांच के बाद दिया क्लीन चिट

पटना का जेपी गंगा पथ पूरी तरह सुरक्षित है। दरार से इसकी सुरक्षा-संरक्षा पर कोई असर नहीं होगा। मंगलवार को एनआईटी पटना की टीम ने जेपी गंगा पथ को क्लीन चिट दे दिया। बुधवार को एनआईटी की ओर से पथ निर्माण विभाग को औपचारिक रूप से रिपोर्ट दे दी जाएगी।

विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार राज्य पथ विकास निगम ने जेपी गंगा पथ में आई दरार की जांच के लिए एनआईटी पटना से अनुरोध किया था। इसके बाद एनआईटी के सिविल के विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम ने जेपी गंगा पथ का जायजा लिया। टीम ने सूक्ष्मता से गंगा पथ का जायजा लिया जहां दरार दिखी थी।

ये भी पढ़ें:बिहार के इन जिलों में आज वज्रपात और मेघगर्जन, 19 अप्रैल तक आंधी-बारिश की चेतावनी

टीम ने जांच के बाद स्पष्ट कर दिया कि उस दरार से जेपी गंगा पथ की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है। घबराने की जरूरत नहीं है। दरार से स्ट्रक्चर को खतरा नहीं है। बीएसआरडीसी के मुख्य महाप्रबंधक बबलू कुमार ने कहा कि एनआईटी की रिपोर्ट बुधवार को मिल जाएगी। टीम ने अपनी जांच में जेपी गंगा पथ को पूरी तरह सुरक्षित बताया है।

ये भी पढ़ें:पटना वालों को मिलेंगी 3 सौगातें, डबल डेकर पुल और मल्टीमॉडल हब की क्या है खासियत
ये भी पढ़ें:पटना में बर्ड फ्लू की पुष्टि, क्या है लक्षण और इंसानों में कैसे फैलता है; जानें