जेपी गंगा पथ पर आई दरार से सुरक्षा को खतरा नहीं, NIT पटना ने जांच के बाद दिया क्लीन चिट
- विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार राज्य पथ विकास निगम ने जेपी गंगा पथ में आई दरार की जांच के लिए एनआईटी पटना से अनुरोध किया था। इसके बाद एनआईटी के सिविल के विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम ने जेपी गंगा पथ का जायजा लिया।

पटना का जेपी गंगा पथ पूरी तरह सुरक्षित है। दरार से इसकी सुरक्षा-संरक्षा पर कोई असर नहीं होगा। मंगलवार को एनआईटी पटना की टीम ने जेपी गंगा पथ को क्लीन चिट दे दिया। बुधवार को एनआईटी की ओर से पथ निर्माण विभाग को औपचारिक रूप से रिपोर्ट दे दी जाएगी।
विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार राज्य पथ विकास निगम ने जेपी गंगा पथ में आई दरार की जांच के लिए एनआईटी पटना से अनुरोध किया था। इसके बाद एनआईटी के सिविल के विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम ने जेपी गंगा पथ का जायजा लिया। टीम ने सूक्ष्मता से गंगा पथ का जायजा लिया जहां दरार दिखी थी।
टीम ने जांच के बाद स्पष्ट कर दिया कि उस दरार से जेपी गंगा पथ की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है। घबराने की जरूरत नहीं है। दरार से स्ट्रक्चर को खतरा नहीं है। बीएसआरडीसी के मुख्य महाप्रबंधक बबलू कुमार ने कहा कि एनआईटी की रिपोर्ट बुधवार को मिल जाएगी। टीम ने अपनी जांच में जेपी गंगा पथ को पूरी तरह सुरक्षित बताया है।