meteorological department alert for thunderstorm and rain in bihar till 19th august सावधान रहें! बिहार के इन जिलों में आज वज्रपात और मेघगर्जन, 19 अप्रैल तक आंधी-बारिश की चेतावनी, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाmeteorological department alert for thunderstorm and rain in bihar till 19th august

सावधान रहें! बिहार के इन जिलों में आज वज्रपात और मेघगर्जन, 19 अप्रैल तक आंधी-बारिश की चेतावनी

  • Bihar Weather Report: बिहार में प्री-मानसून का सीजन 1 मार्च से प्रारंभ होकर 31 मई तक रहता है। इस सीजन में अबतक राज्य में सामान्य से 185 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार इस सीजन में 15 अप्रैल तक 12.7 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 36.1 मिलीमीटर बारिश हुई है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाWed, 16 April 2025 06:06 AM
share Share
Follow Us on
सावधान रहें! बिहार के इन जिलों में आज वज्रपात और मेघगर्जन, 19 अप्रैल तक आंधी-बारिश की चेतावनी

Bihar Weather Report: बिहार में 19 अप्रैल तक बारिश और आंधी को लेकर मौसम विभाग ने मंगलवार को चेतावनी जारी की है। इस दौरान पूर्वी बिहार के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की प्रबल आशंका है। वहीं मेघगर्जन और वज्रपात के साथ ही सतही हवा की गति झोंकों के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने के आसार हैं। वहीं बारिश 10 से 50 मिलीमीटर के बीच हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार विभिन्न मौसमी घटकों एवं प्रदेश में पूर्वी हवा का प्रवाह सक्रिय रहने के संयुक्त प्रभाव से राज्य के ऊपरी वायुमंडल की आर्द्रता में वृद्धि हो रही है। इसी कारण मेघगर्जन, वज्रपात, बारिश और तेज हवा चलेगी। वहीं बुधवार को कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद के साथ ही पूर्वी और दक्षिण-मध्य भाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा चलने के आसार हैं। इसे लेकर चेतावनी जारी की गई है।

ये भी पढ़ें:जेपी गंगा पथ पर आई दरार से सुरक्षा को खतरा नहीं, NIT पटना ने दिया क्लीन चिट

अबतक 185 प्रतिशत अधिक हुई है बारिश

बिहार में प्री-मानसून का सीजन 1 मार्च से प्रारंभ होकर 31 मई तक रहता है। इस सीजन में अबतक राज्य में सामान्य से 185 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार इस सीजन में 15 अप्रैल तक 12.7 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 36.1 मिलीमीटर बारिश हुई है। प्रदेश में अधिक बारिश होने और तेज हवा चलने के कारण गेहूं की फसलों के साथ ही मौसमी सब्जियों और फलों को काफी नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें:भाकपा माले की 33 सदस्यीय नई कमेटी का गठन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।