Bihar CPI ML Holds 13th Conference in Bagodar Elects New Committee भाकपा माले की 33 सदस्यीय नई कमेटी का गठन, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBihar CPI ML Holds 13th Conference in Bagodar Elects New Committee

भाकपा माले की 33 सदस्यीय नई कमेटी का गठन

बगोदर प्रखंड के दोंदलो स्थित बाल संसद भवन में भाकपा माले का 13वां सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में दिवंगत नेताओं को याद किया गया और नई 33 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। परमेश्वर महतो को सचिव चुना गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 16 April 2025 06:04 AM
share Share
Follow Us on
भाकपा माले की 33 सदस्यीय नई कमेटी का गठन

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के दोंदलो स्थित बाल संसद भवन के शहीद लालधन महतो सभागार में भाकपा माले बगोदर कमेटी का 13 वां सम्मेलन मंगलवार को हुआ‌। सम्मेलन के पूर्व पार्टी के तमाम दिवंगत व शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर उनकी स्मृति में पुष्प अर्पित कर उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया गया। सम्मेलन में 33 सदस्यीय नई प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। जिसके लिए भाकपा माले राज्य कमेटी के सदस्य परमेश्वर महतो को सचिव चुना गया। सम्मेलन और नई कमेटी गठन की कार्रवाई पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडली और तीन सदस्यीय संचालन मंडली के द्वारा की गई। सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रूप में राज्य कमेटी सदस्य रामेश्वर चौधरी जबकि मुख्य अतिथि के रुप में इंनौस के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार उपस्थित थे। नई कमेटी के लिए परमेश्वर महतो को सचिव बनाया गया है। जबकि इस कमेटी में पार्टी के पूनम महतो, हरेन्द्र कुमार सिंह, तेज नारायण पासवान, संदीप जायसवाल, सरिता साव, सरिता महतो, पुरन कुमार महतो, राजेश मंडल, शिवशंकर महतो, मुस्ताक अंसारी, भोला महतो, रमेश मेहता, शेख बदरूद्दीन, खगीया देवी, रेशमी देवी, खुबलाल महतो, सत्येन्द्र यादव, महेंद्र रमन, कुमोद यादव, भुनेश्वर महतो, हेमंती देवी आदि को शामिल किया गया है। इस संबंध में नव चयनित सचिव परमेश्वर महतो ने कहा कि भाकपा माले गरीबों और किसानों के अधिकारों के लिए लड़ने वाली पार्टी है‌। नए और चुनौतीपूर्ण दौर में सांगठनिक एकता को और भी मजबूत करते हुए जन आंदोलन विकसित किया जाएगा। उन्होंने आगामी 22-24 अप्रैल तक बोकारो में आयोजित पार्टी राज्य सम्मेलन को सफल करने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।