woman cheated online fraudsters lure her to make pregnanat through medicine शादी के बाद नहीं हो रहा था संतान, दवा देकर मां बनाने का झांसा; बिहार में महिला से कैसे हुई ठगी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़woman cheated online fraudsters lure her to make pregnanat through medicine

शादी के बाद नहीं हो रहा था संतान, दवा देकर मां बनाने का झांसा; बिहार में महिला से कैसे हुई ठगी

  • महिला ने पुलिस को बताया कि गर्भवती बनाने का झांसा देकर यूपीआई के माध्यम से रुपये की ठगी की गई है। गर्भवती बनाने का झांसा देने वाले शातिर संतान के इच्छुकों को रजिस्ट्रेशन और सिक्युरिटी फी के नाम पर पांच सौ से एक हजार तक जाती है। इसके बाद उससे अलग-अलग मद में रुपये की मांग की जाती है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मुजफ्फरपुरWed, 16 April 2025 07:40 AM
share Share
Follow Us on
शादी के बाद नहीं हो रहा था संतान, दवा देकर मां बनाने का झांसा; बिहार में महिला से कैसे हुई ठगी

महिलाओं को गर्भवती बनाने का ऑफर देकर ऑनलाइन ठगी की जा रही है। साइबर शातिरों ने यह ऑफर देकर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में कुढ़नी थाना क्षेत्र की एक महिला से 40 हजार रुपये की ठगी कर ली है। शादी के लंबे समय के बाद भी महिला को संतान नहीं हो रहा है। सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर महिला शातिरों के जाल में फंस गई। उसने विज्ञापन देखकर उसपर क्लिक कर दिया, जिसके बाद उसे कॉल कर साइबर शातिरों ने जाल में फांस लिया। साइबर शातिरों ने महिला को दवा से गर्भवती बनाने का झांसा दिया।

इसके लिए शातिरों ने कई महिलाओं का वीडियो भी भेजा, महिलाएं दवा खाने के बाद संतान होने की बात वीडियो में बोल रही थी। यह देखकर ठगी की महिला को विश्वास हो गया। इस संबंध में पीड़िता कुढ़नी थाने में शिकायत लेकर गई, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी। तब मंगलवार को वह शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची और ग्रामीण एसपी के कार्यालय में शिकायत की।

ये भी पढ़ें:पिन बताने से इनकार करने पर पुणे के स्क्रैप कारोबारी को मारा, कार में लाश लेकर गए
ये भी पढ़ें:जेपी गंगा पथ पर आई दरार से सुरक्षा को खतरा नहीं, NIT पटना ने दिया क्लीन चिट
ये भी पढ़ें:पटना वालों को मिलेंगी 3 सौगातें, डबल डेकर पुल और मल्टीमॉडल हब की क्या है खासियत

पुलिस को बताया कि गर्भवती बनाने का झांसा देकर यूपीआई के माध्यम से रुपये की ठगी की गई है। गर्भवती बनाने का झांसा देने वाले शातिर संतान के इच्छुकों को रजिस्ट्रेशन और सिक्युरिटी फी के नाम पर पांच सौ से एक हजार तक जाती है। इसके बाद उससे अलग-अलग मद में रुपये की मांग की जाती है। सारे रुपये यूपीआई के माध्यम से विभिन्न खातों में ट्रांसफर कराए जाते हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार के इन जिलों में आज वज्रपात और मेघगर्जन, 19 अप्रैल तक आंधी-बारिश की चेतावनी
ये भी पढ़ें:पटना में बर्ड फ्लू की पुष्टि, क्या है लक्षण और इंसानों में कैसे फैलता है; जानें