शादी के बाद नहीं हो रहा था संतान, दवा देकर मां बनाने का झांसा; बिहार में महिला से कैसे हुई ठगी
- महिला ने पुलिस को बताया कि गर्भवती बनाने का झांसा देकर यूपीआई के माध्यम से रुपये की ठगी की गई है। गर्भवती बनाने का झांसा देने वाले शातिर संतान के इच्छुकों को रजिस्ट्रेशन और सिक्युरिटी फी के नाम पर पांच सौ से एक हजार तक जाती है। इसके बाद उससे अलग-अलग मद में रुपये की मांग की जाती है।

महिलाओं को गर्भवती बनाने का ऑफर देकर ऑनलाइन ठगी की जा रही है। साइबर शातिरों ने यह ऑफर देकर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में कुढ़नी थाना क्षेत्र की एक महिला से 40 हजार रुपये की ठगी कर ली है। शादी के लंबे समय के बाद भी महिला को संतान नहीं हो रहा है। सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर महिला शातिरों के जाल में फंस गई। उसने विज्ञापन देखकर उसपर क्लिक कर दिया, जिसके बाद उसे कॉल कर साइबर शातिरों ने जाल में फांस लिया। साइबर शातिरों ने महिला को दवा से गर्भवती बनाने का झांसा दिया।
इसके लिए शातिरों ने कई महिलाओं का वीडियो भी भेजा, महिलाएं दवा खाने के बाद संतान होने की बात वीडियो में बोल रही थी। यह देखकर ठगी की महिला को विश्वास हो गया। इस संबंध में पीड़िता कुढ़नी थाने में शिकायत लेकर गई, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी। तब मंगलवार को वह शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची और ग्रामीण एसपी के कार्यालय में शिकायत की।
पुलिस को बताया कि गर्भवती बनाने का झांसा देकर यूपीआई के माध्यम से रुपये की ठगी की गई है। गर्भवती बनाने का झांसा देने वाले शातिर संतान के इच्छुकों को रजिस्ट्रेशन और सिक्युरिटी फी के नाम पर पांच सौ से एक हजार तक जाती है। इसके बाद उससे अलग-अलग मद में रुपये की मांग की जाती है। सारे रुपये यूपीआई के माध्यम से विभिन्न खातों में ट्रांसफर कराए जाते हैं।