Weather Forecast Rain and Thunder Expected in Kushinagar from April 17-18 17 व 18 अप्रैल को बादल के साथ बारिश की आशंका, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsWeather Forecast Rain and Thunder Expected in Kushinagar from April 17-18

17 व 18 अप्रैल को बादल के साथ बारिश की आशंका

Kushinagar News - कृषि विज्ञान केंद्र सरगटिया के डॉ. अशोक राय और मौसम वैज्ञानिक स्रुति वी सिंह ने मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22-25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 16 April 2025 09:23 AM
share Share
Follow Us on
17 व 18 अप्रैल को बादल के साथ बारिश की आशंका

कुशीनगर। कृषि विज्ञान केंद्र सरगटिया के प्रभारी डॉ. अशोक राय व मौसम वैज्ञानिक स्रुति वी सिंह ने संयुक्त रूप से भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान जारी किया है। बताया कि अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। सुबह और शाम के समय सापेक्षिक आर्द्रता क्रमशः 80 से 91 प्रतिशत और 55 से 65 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है। पूर्वानुमान अवधि के दौरान 14 से 19 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ पूर्वी हवाएं चलने की संभावना है। 17 से 18 अप्रैल तक आसमान में बादल छाए रहने, वर्षा और बिजली गिरने की संभावना है। पूर्वानुमान की अवधि में आसमान में हल्के से मध्यम बादल देखें जा सकते हैं। इस अवधि में तराई तथा मैदानी भागों में बिजली गिरना और तेज हवा 11 से 19 किलोमीटर प्रति घंटे के साथ वर्षा होने की संभावना है। इसकी सम्भावना 17 से 18 अप्रैल के बीच बन सकती है। तेज पूर्वी हवाओं और वर्षा को देखते हुए किसान खेत में कटाई, मड़ाई और सुखाने के कार्यों से बचना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।