Ibrahim Ali Khan Reveals If He Is Dating Palak Tiwari Actor Says She Is Sweet पलक तिवारी के साथ क्या रिलेशन में हैं इब्राहिम अली खान? एक्टर बोले- वह बहुत ज्यादा..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडIbrahim Ali Khan Reveals If He Is Dating Palak Tiwari Actor Says She Is Sweet

पलक तिवारी के साथ क्या रिलेशन में हैं इब्राहिम अली खान? एक्टर बोले- वह बहुत ज्यादा...

इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी के रिलेशन की खबरें काफी समय से आ रही हैं। दोनों साथ में कई बार स्पॉट भी किए जाते हैं तो अब जब इब्राहिम से इस बारे में पूछा गया तो जानें उन्होंने क्या कहा।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 09:18 AM
share Share
Follow Us on
पलक तिवारी के साथ क्या रिलेशन में हैं इब्राहिम अली खान? एक्टर बोले- वह बहुत ज्यादा...

सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने कुछ दिनों पहले ही नादानियां फिल्म से डेब्यू किया है। फिल्म चली नहीं, लेकिन इब्राहिम के लुक्स सबको काफी पसंद आए। इब्राहिम का डेब्यू से पहले ही पलक तिवारी के साथ नाम काफी जुड़ रहा है। अब इब्राहिम ने खुद रिलेशनशिप की इन खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है।

क्या बोले इब्राहिम

इब्राहिम से दरअसल, मिस पलक तिवारी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कहा, वह अच्छी दोस्त हैं और काफी स्वीट हैं। बस इतना ही।

बता दें कि इब्राहिम और पलक को कई बार पब्लिक इवेंट में साथ में देखा गया है। इतना ही नहीं दोनों मालदीव और गोवा भी जा चुके हैं साथ में वेकेशन के लिए। इससे पहले पलक से भी जब इब्राहिम को लेकर सवाल किए गए हैं तो उन्होंने भी दोस्त ही बोला है।

दीपिका थीं इब्राहिम की क्रश

इब्राहिम ने खैर इसी इंटरव्यू के दौरान बताया कि दीपिका पादुकोण उनकी क्रश थीं। उन्होंने कहा, 'मुझे याद है मैं 7-8 साल का था। मेरे पापा इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल की शूटिंग कर रहे थे। क्या मूवी थी और मैं ऐसा था कि वाह दीपिका पादुकोण। वही मेरी पहली क्रश थीं। मैं बस सोचता था कि दीपिका से मिलना है और तब मुझे एहसास हुआ कि मेरे पापा बड़े एक्टर हैं क्योंकि दीपिका उनके साथ काम कर रही हैं।'

ये भी पढ़ें:शर्मिला ने इब्राहिम की फिल्म नादानियां को बताया खराब, कहा- सच में अच्छी नहीं थी

इब्राहिम अब काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारण की फिल्म में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह श्रीलीला के साथ भी एक फिल्म कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।