अंसल पर शिकंजा कसना शुरू, नौ सदस्यीय जांच कमेटी बनी, 15 दिन में शासन को देगी रिपोर्ट
- यूपी की योगी सरकार ने अंसल पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जांच कराने के लिए मंडलायुक्त लखनऊ की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। कमेटी 15 दिनों के अंदर शासन को रिपोर्ट देगी।

योगी सरकार ने मेसर्स अंसल प्रापर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उसकी लखनऊ सुल्तानपुर रोड योजना में गड़बड़ियों की जांच कराने के लिए मंडलायुक्त लखनऊ की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय समिति बनाई गई है। समिति पूरे मामले की जांच कर 15 दिन के अंदर शासन को रिपोर्ट देगी।
विशेष सचिव आवास राजेश कुमार राय ने मंगलवार को इस संबंध में शासनादेश जारी किया। समिति में डीएम लखनऊ, महानिरीक्षक स्टांप, नगर आयुक्त लखनऊ, सीटीसीपी, निदेशक आवास बंधु, मुख्य अभियंता लखनऊ विकास प्राधिकरण और सीटीपी एलडीए सदस्य व उपाध्यक्ष एलडीए को सदस्य संयोजक बनाया गया है।
समिति ग्राम सभा, चक मार्ग, सरकारी आदि भूमि पर बिना स्वामित्व प्राप्त करने, कब्जा प्राप्त करते हुए काम कराने और इन भूमियों की देयता आदि के संबंध में जांच करेगी। प्राधिकरण के पक्ष में बंधक भूमि को बेचे जाने की स्थिति तथा भूमि की स्थलीय आख्या की जानकारी करते हुए वस्तु स्थिति का पता लगाएगी।
स्वीकृत टाउनशिप में शेष बचे विकास कामों को पूरा कराने के लिए व्यय अनुमान प्रस्तुत करने, योजना के तहत बिना स्वामित्व प्राप्त किए शासकीय भूमि के आवंटन की स्थिति और सभी आवंटियों के बारे में जानकारी प्राप्त करेगी। योजना के अंतर्गत आने वाले कंसोर्शियम सदस्यों की भूमिका और उनके द्वारा बेची जाने वाली संपत्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त करेगी।
शासन ने यह जांच कमेटी लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के अनुरोध पर गठित किया है। समिति हाईटेक टाउनशिप नीति और इससे संबंधित जारी आदेशों और न्यायालयों द्वारा दिए गए आदेशों की भी जानकारी प्राप्त करते हुए पूरी जांच रिपोर्ट तैयार करेगी।