इटावा में युवक की हुई शिनाख्त, हाईवे पर मिला था शव
Etawah-auraiya News - बिजौली में एक सड़क हादसे में सत्य प्रकाश के छोटे भाई सर्वेश कुमार पाल की जान चली गई। वह शनिवार को कालिका देवी मंदिर में झंडा चढ़ाने गया था और लौटते समय तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से घायल हो गया। परिवार...

बिजौली में हाईवे पर सड़क हादसे में जान गंवाने वाले युवक की शिनाख्त वैदपुरा के कैलोखर गांव निवासी के रूप में उसके बड़े भाई ने की है। शनिवार को गांव वालों के साथ कालिका देवी मंदिर में झंडा चढ़ाने के लिए पहुंचा था। थाना बैदपुरा के ग्राम कैलोखर के रहने वाले सत्य प्रकाश ने बताया कि उनका भाई सर्वेश कुमार पाल पुत्र हंसराम पाल शनिवार को कस्बा लखना स्थित कालिका देवी मंदिर पर गांव के झंडे में गया हुआ था। शनिवार को जब वह वापस गांव आ रहा था। तभी किसी तेज रफ्तार वाहन ने उसको बिजौली ओवर बिज्र के पास टक्कर मार दी थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घर नहीं लौटने पर परिवार वाले उसकी तलाश में जुटे हुए थे। रविवार रात सोशल मीडिया पर उसकी फोटो देखकर हादसे की जानकारी हुई।थाने पहुंचकर अपने छोटे भाई की शिनाख्त की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।