Yogi government is going to take a big step to deal with traffic jam in Lucknow and Varanasi letter to DM लखनऊ और वाराणसी में जाम से निबटने को बड़ा कदम उठाने जा रही योगी सरकार, दोनों डीएम को पत्र, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi government is going to take a big step to deal with traffic jam in Lucknow and Varanasi letter to DM

लखनऊ और वाराणसी में जाम से निबटने को बड़ा कदम उठाने जा रही योगी सरकार, दोनों डीएम को पत्र

यूपी की राजधानी लखनऊ और देश की सांस्कृतिक राजधानी कही जाने वाली वाराणसी में जाम से निबटने के लिए योगी सरकार बड़ी तैयारी कर रही है। इसके लिए दोनों जिलों के डीएम को पत्र लिखा गया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ और वाराणसी में जाम से निबटने को बड़ा कदम उठाने जा रही योगी सरकार, दोनों डीएम को पत्र

यूपी की राजधानी लखनऊ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जाम से लोगों को निजात के लिए योगी सरकार बढ़ा कदम उठाने जा रही है। दोनों शहरों में जाम का बड़ा कारण सड़कों की हालत को भी माना जाता है। ऐसे में इन दोनों शहरों की 100 से अधिक सड़कों को बनाने की योजना तैयार की गई है। इनका निर्माण इसी वित्तीय वर्ष यानी 2025-26 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत किया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से लखनऊ और वाराणसी के जिलाधिकारियों को इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए पत्र भेज दिया गया है। योजना का मकसद है शहरों में ट्रैफिक की परेशानी कम करना और जनता को बेहतर सड़कों की सुविधाएं देना है।

इस योजना के अंतर्गत सीसी रोड, इंटरलॉकिंग और नालियों का निर्माण बड़े पैमाने पर कराया जाएगा। इन कार्यों के लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को कार्यदायी संस्था के रूप में नियुक्त किया गया है। निर्माण कार्यों की शुरुआत पर्यावरणीय मंजूरी और सभी आवश्यक वैधानिक स्वीकृतियां मिलने के बाद शुरू हो जाएगी। अधिकृत जानकारी के अनुसार लखनऊ और वाराणसी की कुल 100 से अधिक सड़कें बनाई जाएंगी। लखनऊ में 25 और वाराणसी में 77 प्रमुख सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:मंदिरों में ताकत होती तो गजनबी और गौरी न आया होता, अब सपा विधायक के बयान पर बवाल

इन कार्यों के लिए नियमानुसार मंजूरी और प्रक्रिया का पालन अनिवार्य रहेगा। इंटरलॉकिंग, सीसी रोड और नालियों के निर्माण के साथ ही आधुनिक निर्माण तकनीक के साथ सड़कें और जलनिकासी प्रणाली बनाई जाएंगी। इसके लिए त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की व्यवस्था की जा रही है। ये सभी नर्मिाण कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:सपा सांसद अपनी सुरक्षा स्वयं करें, बृजभूषण शरण सिंह बोले- सिक्योरिटी वापस हो

लखनऊ के बक्शी का तालाब, मलिहाबाद, सरोजनीनगर और वाराणसी के पिंडरा, नारायणपुर, सारनाथ समेत कई क्षेत्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके अलावा वाराणसी में विकास खंड पिंडरा, नारायणपुर, सारनाथ, सरसौली वार्ड समेत विभन्नि क्षेत्रों में नर्मिाण कार्य किए जाएंगे। जिससे लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी।