नशे में हंगामा कर रहे दो युवक गिरफ्तार
थावे पुलिस ने रविवार शाम को शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों में अमित कुमार (एकडेरवा गांव) और दिलीप महतो (वृंदावन सदासी राय) शामिल हैं। दोनों की चिकित्सीय जांच...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 14 April 2025 10:24 PM

थावे। थावे पुलिस ने रविवार की देर शाम शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो युवकों को थावे गोलंबर चौक से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में एक थावे थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव निवासी अमित कुमार है, जबकि दूसरा युवक उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन सदासी राय के टोला निवासी दिलीप महतो है। गिरफ्तारी के बाद दोनों युवकों की चिकित्सीय जांच कराई गई, जिसके बाद सोमवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।