वस्त्र छपाई, जरी जरदोजी के विकास पर बीस लाख तक का मिलेगा अनुदान
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में वस्त्र छपाई और जरी जरदोजी के विकास के लिए शासन स्तर से कदम उठाए गए हैं। इसमें अधिकतम 20 लाख तक का अनुदान दिया जाएगा। आवेदकों को बैंक से ऋण प्राप्त करने के लिए कुछ शर्तें पूरी करनी...

फर्रुखाबाद। वस्त्र छपाई और जरी जरदोजी के विकास को शासन स्तर से कदम उठाया गया है। इसमें अधिकतम 20 लाख तक का अनुदान दिया जायेगा। राष्ट्रीयकृत बैंको और ग्रामीण बैंकों के माध्यम से ऋण प्रदान कराया जायेगा। सामान्य पुरुष के लिए परियोजना लागत का दस फीसदी और शेष श्रेणियों के लिए परियोजना लागत का पांच प्रतिशत स्वयं का अंशदान जमा करना होगा। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि आवेदन यूपी का मूल निवासी होना चाहिए और उसकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक किसी भी बैंक का डिफाल्टर नही होना चाहिए। उन्होने बताया कि आवेदक अथवा उसके परिवार के किसी अन्य सदस्य को केवल एक बार ही लाभान्वित किया जायेगा। केवल ओडीओपी उत्पाद की इकाइयों को वित्त पोषण के लिए सहायता प्रदान की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।