बरामद अंग्रेजी शराब मामले में एफआईआर दर्ज
तुरकौलिया पुलिस ने बिजुलपुर जिरात गांव में विदेशी शराब की बड़ी मात्रा के साथ छापेमारी की। इस मामले में हरेंद्र राम और बाबू साहेब उर्फ प्रकाश कुमार को नामजद किया गया। हरेंद्र को न्यायिक हिरासत में भेजा...

तुरकौलिया।निस तुरकौलिया पुलिस द्वारा बिजुलपुर जिरात गांव मे छापेमारी में बरामद भारी मात्रा में विदेशी शराब मामले में एफआईआर दर्ज किया है। जिसमें दो कारोबारी को नामजद किया है। नामजद कारोबारियों में काशी राम का पुत्र हरेंद्र राम व खगनी के गाजी राय का पुत्र बाबू साहेब उर्फ प्रकाश कुमार है। पुलिस ने पकड़े गए कारोबारी हरेंद्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। फरार कारोबारी बाबू साहेब को पकड़ने के लिए छापेमारी में जुटी है। मालूम हो कि बीती रात गुप्त सूचना पर दारोगा सुबोध कुमार, दारोगा वीणा कुमारी व जमादार संतोष कुमार पटेल पुलिस बल के साथ बिजुलपुर जिरात स्थित हरेंद्र राम के कोल्ड ड्रिंक के दुकान के पीछे बनी झोपडी में छापेमारी किया। जहां से दो कारोबारी भगाने लगे। पुलिस ने खदेड़कर हरेंद्र राम को पकड़ लिया। जबकि बाबासाहेब भागने में सफल रहा। झोपडी से अंग्रेजी शराब की करीब 13 कार्टन बरामद हुआ। दारोगा सुधीर कुमार के स्वलिखित बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।