आतंकी हमले के विरोध में निकाला मार्च
Gangapar News - करमा में एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। लोगों ने नारे लगाए और सभा का आयोजन किया, जिसमें वक्ताओं ने हमले की निंदा की और दोषियों को सजा...
करमा। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को करमा में एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च में लोगों ने मोदी तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं, भारत माता की जय, पाकिस्तान होश में आओ जैसे नारे लगा रहे थे। यह मार्च फाउंडेशन के पहलू का पूरा स्थित कार्यालय से निकलकर पटेल चौराहा, शहीद नगर से करमा मुख्य बाजार होते हुए कार्यालय पहुंच गया जहां एक सभा का आयोजन किया गया। सभा को सुभाष केशरी, जिला पंचायत सदस्य राजकुमारी, नरेंद्र जायसवाल, भानू मिश्रा, राजेंद्र शुक्ल, रमेश पटेल, दिलीप जायसवाल, शेखर आदि ने संबोधित किया। वक्ताओं ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसमें शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। कार्यक्रम में एकल फाउंडेशन के पदाधिकारी, सदस्यगण एवं स्थानीय लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।