Islamic Center Calls for Prayers Against Terrorism in India जुमा की नमाज के दौरान दुआ, आतंक के विरोध में प्रदर्शन, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIslamic Center Calls for Prayers Against Terrorism in India

जुमा की नमाज के दौरान दुआ, आतंक के विरोध में प्रदर्शन

Lucknow News - इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने देशभर की मस्जिदों में आतंकवाद के खात्मे के लिए विशेष दुआ करने की अपील की। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि इस्लाम आतंकवाद का विरोध करता है और निर्दोषों की हत्या को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 25 April 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
जुमा की नमाज के दौरान दुआ, आतंक के विरोध में प्रदर्शन

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया, फरंगी महल की अपील पर शुक्रवार को देशभर की मस्जिदों में शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा अपने प्यारे वतन से आतंकवाद के खात्मे के लिए विशेष दुआएं की गईं। जामा मस्जिद ईदगाह लखनऊ में अपने खुतबे में शाही इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली कहा कि कोई भी धर्म आतंकवाद, जुल्म और ज्यादती का पक्षधर नहीं है। इस्लाम धर्म ने हमेशा आतंकवाद का विरोध किया है। सर्वशक्तिमान ईश्वर ने पवित्र कुरान में कहा है कि यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य इंसान को बिना किसी कारण के मारता है, तो ऐसा लगता है जैसे उसने पूरी मानवता को मार दिया है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह है कि निर्दोष लोगों की हत्या करना बहुत बड़ा पाप है। इस्लाम के अनुसार सभी प्रकार का आतंकवाद निषिद्ध है। इसलिए इस आतंकवादी घटना को इस्लाम से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। नमाज के बाद पहलगाम घटना के खिलाफ ईदगाह पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर सरकार से मांग की गई कि इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने वालों को कड़ी सजा दी जाए तथा अपनी प्रिय मातृभूमि को आतंकवाद से हमेशा के लिए मुक्त करने के लिए एक प्रभावी एवं व्यापक तंत्र बनाया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।