Patna Police Arrest Notorious Liquor Mafia Sipahi Rai in Major Operation फुलवरिया में पटना का कुख्यात शराब माफिया गिरफ्तार, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsPatna Police Arrest Notorious Liquor Mafia Sipahi Rai in Major Operation

फुलवरिया में पटना का कुख्यात शराब माफिया गिरफ्तार

पटना के सालिमपुर थाना क्षेत्र के गयासपुर महाजी गांव का निवासी है सिपाही रायरिया पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना से कुख्यात शराब माफिया सिपाही राय को गिरफ्तार कर लिया। वह पटना जिले के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 25 April 2025 11:23 PM
share Share
Follow Us on
फुलवरिया में पटना का कुख्यात शराब माफिया गिरफ्तार

पटना के सालिमपुर थाना क्षेत्र के गयासपुर महाजी गांव का निवासी है सिपाही राय पूछताछ के बाद आरोपित को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा गोपालगंज फुलवरिया। एक संवाददाता। फुलवरिया पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना से कुख्यात शराब माफिया सिपाही राय को गिरफ्तार कर लिया। वह पटना जिले के सालिमपुर थाना क्षेत्र के गयासपुर महाजी गांव का निवासी है। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ फुलवरिया थाना में शराब से संबंधित कई मामले दर्ज हैं। थानाध्यक्ष जय हिंद यादव ने बताया कि आरोपी के घर पर मौजूद होने की सूचना मोबाइल फोन के माध्यम से मिली थी। सूचना मिलते ही थाने के दरोगा पंकज कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम बुधवार को पटना के लिए रवाना हुई। सालिमपुर थाना पुलिस के सहयोग से उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद सिपाही राय को फुलवरिया थाना लाया गया। जहां पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।