Fraudster Impersonates HCG Gas Officer to Scam 1 97 Lakh in Gurugram गैस कनेक्शन काटने की धमकी देकर 1.97 लाख ठगे, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsFraudster Impersonates HCG Gas Officer to Scam 1 97 Lakh in Gurugram

गैस कनेक्शन काटने की धमकी देकर 1.97 लाख ठगे

गुरुग्राम में एक जालसाज ने एचसीजी गैस अधिकारी बनकर देवी दत्त काला से गैस कनेक्शन काटने की धमकी देकर एक लाख 97 हजार 190 रुपए की ठगी की। जालसाज ने पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर कर लिए। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 25 April 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
गैस कनेक्शन काटने की धमकी देकर 1.97 लाख ठगे

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। जालसाज ने एचसीजी गैस अधिकारी बनकर गैस कनेक्शन काटने की धमकी देकर एक व्यक्ति से एक लाख 97 हजार190 रुपए की ठगी कर ली। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने साइबर थ्ज्ञाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। पुलिस को दी शिकायत में चकरपुर के सरस्वती विहार निवासी देवी दत्त काला ने कहा कि 21 फरवरी को उनके पास एक नंबर से मैसेज आया। जिसमें एक दिन में उनका गैस कनेक्शन काटने की बात कही गई। जिसके लिए उन्हें एचसीजी गैस अधिकारी से बात करने के लिए कहा गया और उनका मोबाइल नंबर भी दिया गया। देवी दत्त ने उस नंबर पर संपर्क किया तो उन्हें दस रुपये ट्रांसफर करवाने के लिए एक लिंक भेजा गया। लिंक पर क्लिक करने के बाद देवी दत्त ने दस रुपए भेजने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुए। जिसके बाद उस व्यक्ति ने दस रुपए खुद ही जमा कर दिए और रसीद भी भेजी। इस बीच में देवी दत्त के क्रेडिट कार्ड से जालसाज ने एक लाख 28 हजार रुपए और 69 हजार 190 रुपए कुल एक लाख 97 हजार190 रुपए ट्रांसफर कर दिए। देवी दत्त को समझ में आ गया कि उनके साथ ठगी हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।