Teen Abduction Case Reported in Local Village - Police Investigates किशोरी अगवा, प्राथमिकी दर्ज, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsTeen Abduction Case Reported in Local Village - Police Investigates

किशोरी अगवा, प्राथमिकी दर्ज

कटेया के एक गांव में 14 वर्षीय किशोरी का अपहरण हुआ है। अपहृता के पिता ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि 16 अप्रैल को दुहौना गांव के एक युवक ने किशोरी को बहला फुसला कर अपहरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 25 April 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
किशोरी अगवा, प्राथमिकी दर्ज

कटेया, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी को बहला फुसला कर अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश आया है। इस मामले में अपहृता के पिता ने तीन लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी 14 वर्षीया पुत्री को 16 अप्रैल को सुबह थाना क्षेत्र के दुहौना गांव निवासी एक युवक बहला फुसला कर अपहरण कर लिया। शक है कि वे लोग उक्त किशोरी को कहीं ले जाकर बेच दिए हैं या जान से मारकर फेंक दिए हैं। इस मामले में उन्होंने दुहौना गांव के पप्पु राम, दीपक राम एवं लालु राम को आरोपित बनाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ------------ मारपीट मामले में दूसरे पक्ष से भी प्राथमिकी दर्ज। कटेया, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के अमेया पूर्वी टोला में हुई मारपीट मामले में तीन नामजद एवं अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें विष्णु कांत दुबे ने आरोप लगाया है कि वे अपने बड़े भाई उदयकांत दुबे जी के मकान का काम देख रहे थे। तभी श्रीकांत दुबे, प्रिंस दुबे, गीता देवी व अन्य अज्ञात शख्स एक राय व साजिश के तहत लाठी डंडा व हथियार से लैस होकर आए और गाली गलौज देने लगे एवं वहां काम कर रहे मजदूरों को भगा दिया । जब उन्होंने विरोध किया तो सभी लोग मिलकर मारपीट करने लगे। इस दौरान गले से सोने की चेन निकाल ली व जेब से एक लाख रुपए चोरी की नीयत से निकाल लिए। पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है। वहीं इस मामले में श्रीकांत दुबे द्वारा भी अपने सगे भाइयों के विरुद्ध पहले ही प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है। ---------- पुलिस ने छापेमारी कर 93 पीस देसी शराब की बरामद कटेया, एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के दुबवलिया में छापेमारी कर 93 पीस देसी शराब बरामद की। बताया जाता है कि पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार राय गुप्त सूचना के आधार पर दुबवलिया गांव में पुलिस बल के साथ छापेमारी कर देसी शराब बरामद की। वहीं इस धंधे में संलिप्त दो तस्कर भागने में सफल रहे। दोनों फरार तस्कर शिव तुरहा एवं सुखी तुरहा बताए जाते हैं। जब उनके घर की तलाशी ली गई तो 93 पीस देसी शराब बरामद हुई। मामले में पुलिस ने उक्त तस्करों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।