दो मोबाइल के साथ माड़ीपुर का शातिर गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस से मोबाइल चुराते हुए एक चोर को आरपीएफ ने पकड़ा। उसके पास से दो स्मार्टफोन बरामद किए गए। चोर की पहचान मो. शमीम उर्फ बेतिया के रूप में हुई है, जिसके...

मुजफ्फरपुर। जंक्शन के प्लेटफॉर्म दो पर खड़ी बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस से शुक्रवार को मोबाइल की चोरी कर भाग रहे शातिर को आरपीएफ की टीम ने खदेड़कर दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से दो स्मार्टफोन बरामद किया गया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद शातिर को जीआरपी के हवाले सौंप दिया गया। आरपीएफ ने पकड़े गये शातिर काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर माई स्थान निवासी मो. शमीम उर्फ बेतिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। शनिवार को जीआरपी उसे रेल कोर्ट सोनपुर में पेश करेगी। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि उनके नेतृत्व में गठित टीम में दारोगा सुष्मिता कुमार, प्रधान आरक्षी शंभूनाथ साह, आरक्षी रीतेश कुमार, आरक्षी लालबाबू खान एवं आरक्षी स्वेता लोधी शामिल थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।