हीटवेव को लेकर अस्पताल प्रबंधन अलर्ट
बगहा के अस्पताल प्रबंधन ने मौसम के परिवर्तन और हीट वेव के चलते पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है। अतिरिक्त वार्ड बनाया गया है जहाँ चमकी बुखार और हीट वेव के मरीजों का इलाज किया जाएगा। चिकित्सकों की एक...
बगहा, नगर प्रतिनिधि। मौसम के रुख में हुए परिवर्तन एवं हीट वेव के मद्देनजर अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। हीटवेव के मरीजों से निपटने को लेकर अस्पताल प्रबंधन की ओर से पुख्ता प्रबंध किये जा रहे हैं। इसी क्रम में बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में छह बेड़ों का अतिरिक्त वार्ड बनाया गया है। जहां चमकी बुखार व हिटवेव से पीड़ित मरीजों को रखा जाएगा। वहीं मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर अस्पताल प्रबंधन की ओर से चिकित्सकों की टीम भी गठित की गई है। जो इस वार्ड में के मरीजों पर सतत निगरानी बनाए रखेंगे। इसके अलावा मरीज अस्पताल के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके इसको लेकर गुरुवार की देर शाम बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डा. अशोक कुमार तिवारी ने की। बैठक में मरीजों के व्यवस्था में विस्तार करते हुए एवं मौसम के प्रभाव को देखते हुए चापाकल की मरम्मती व शुद्ध पेयजल की उपलब्धता पर जोर दिया गया। साथ ही साथ अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिले इसको लेकर सिजेरियन व्यवस्था अपडेट की जा रही है। इसको लेकर ओटी की व्यवस्थाओं को और अधिक अपडेट करते हुए अस्पताल की सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। ताकि मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके। इसको लेकर रोगी कल्याण समिति की बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई एवं समिति के सदस्यों की सहमति बनी। इस अवसर पर अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डा.अशोक कुमार तिवारी के अलावा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एसपी अग्रवाल सहित रोगी कल्याण समिति के सदस्य आदि मौजूद थे। सभी ने अपने विचार को रखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।