हाईस्कूल में जिले में दूसरे स्थान पर रहे सत्यदेव, खूब मिली बधाइयां
Etah News - यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में आरडी साइंटिफिक इंटर कालेज जैथरा के सत्यदेव ने 94.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर आए। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजन, परिजनों और परिवार को दिया।...

यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में 94.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आरडी साइंटिफिक इंटर कालेज जैथरा के सत्यदेव दूसरे स्थान पर रहे है। जानकारी मिलने पर तमाम लोग उनके घर पर पहुंचे। अभिभावकों को शुभमकानए देकर बच्चे से खूब बातें कर आगे की जानकारी की। वह अपनी सफलता का श्रेय, गुरुजन, परिजन और परिवार को देती है। ब्लॉक जैथरा क्षेत्र के नगला केशराम निवासी स्वर्गीय रामौतर सिंह और गृहणी मां सत्यवती के पुत्र सत्यदेव के जनपद में दूसरे स्थान पर आने से खुशी का माहौल है। सत्यदेव ने बताया कि वह यूपीपीसीएस परीक्षा देकर आईएएस बनना चाहता है। इससे वह देश और समाज की सेवा कर सके। सत्यदेव ने बताया कि परिवार में उनकी गृहणी मां, बड़ी बहन अर्चना है। परीक्षा की तैयारी में उनका इन सभी ने बहुत सहयोग किया। इसके अलावा विद्यालय प्रधानाचार्य, शिक्षकों का भी विशेष सहयोग रहा। इसकी वजह से वह आज परीक्षा में इस सफलता के शिखर को छू सकी हैं। उसका श्रेय वह अपने गुरुजन, परिजनों को देती हैं। सत्यदेव की सफलता से परिवार में खुशियां का माहौल है। सगे-संबंधी, रिश्तेदार उनको शुभकामनाएं दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।