ऊर्जा मंत्री के निर्देश से क्षेत्र में सुधरेगी बिजली आपूर्ति
Balia News - ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिल्थरारोड के बनकरा सैयद बुखारा गांव में 132 केवी विद्युत उपकेंद्र के निर्माण के लिए भूमि को उपयुक्त बताया। पूर्व विधायक कन्नौजिया ने कहा कि उपकेंद्र के निर्माण से क्षेत्र...

बिल्थरारोड। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र के बनकरा सैयद बुखारा गांव के गोविंदपुर मार्ग पर स्थित भूमि को 132 केवी विद्युत उपकेंद्र के निर्माण के लिए उपयुक्त दर्शाते हुए राजस्व अभिलेखों में राज्य सरकार के नाम अंकित करने के लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। यह जानकारी देते हुए पूर्व विधायक कन्नौजिया ने बताया कि बनकरा सैयद बुखारा में विद्युत उपकेंद्र का निर्माण होने से क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि राजस्व अभिलेख में राज्य सरकार के नाम भूमि दर्ज हो जाने से विद्युत उपकेंद्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।